Women's World Cup में इन बॉलर्स ने लिए सर्वाधिक विकेट, यह भारतीय स्टार रही सबसे आगे, देखिए टॉप-10 की लिस्ट

Women's World Cup में इन बॉलर्स ने लिए सर्वाधिक विकेट, यह भारतीय स्टार रही सबसे आगे, देखिए टॉप-10 की लिस्ट
दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

दीप्ति शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक 22 विकेट लिए.

दीप्ति शर्मा ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पांच शिकार किए.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ कर पहला स्थान अपने नाम किया. दीप्ति ने 2025 महिला वर्ल्ड कप में 22 शिकार किए. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेकर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को पछाड़ा. खिताबी मैच से पहले दोनों के एक समान 17-17 विकेट थे.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-10 गेंदबाजों में भारत की दो गेंदबाज रही. दीप्ति के अलावा श्री चरणी भी सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल रही. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया की दो, इंग्लैंड की दो, साउथ अफ्रीका की दो और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान की एक-एक गेंदबाज हैं. टॉप-10 गेंदबाजों में छह स्पिनर रही तो चार पेसर. इसमें शामिल तीन भारतीयों में से दो स्पिनर और एक पेसर है. चरणी का यह पहला वर्ल्ड कप रहा.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप-10 गेंदबाज

 

गेंदबाज मैच विकेट इकॉनमी
दीप्ति शर्मा 9 22 5.53
एनाबेल सदरलैंड 7 17 4.45
सॉफी एकलेस्टन 7 16 4.05
श्री चरणी 9 14 4.80
अलाना किंग 7 13 4.03
नॉन्कुलुलेको म्लाबा 9 13 4.83
मारिजान कैप 9 12 4.18
लिंसी स्मिथ 8 12 4.13
लिया तहुहु 6 10 4.61
फातिमा सना 7 10 5.07

दीप्ति ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में लिए 5 विकेट

 

दीप्ति के नाम फाइनल मुकाबले से पहले 17 विकेट थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने खिताबी मैच में 9.3 ओवर में 38 रन देकर पांच शिकार किए. उन्होंने लॉरा वूलवार्ट, सिनालो जाफ्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्रियॉन और नडिन डी क्लर्क को आउट किया. दीप्ति ने खिताबी मैच में बैटिंग से भी कमाल किया. उन्होंने 58 रन की पारी खेली. इससे भारतीय टीम 299 के स्कोर तक पहुंच गई.

वहीं चरणी ने फाइनल में एक शिकार किया. उन्होंने वर्ल्ड कप का समापन 14 शिकार के साथ किया. उन्होंने 4.80 की इकॉनमी से बॉलिंग की. 41 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.