प्रतिका रावल ने टीम से बाहर होने के बाद भी मेडल मिलने पर खोला राज, कहा - जय शाह ने...

प्रतिका रावल ने टीम से बाहर होने के बाद भी मेडल मिलने पर खोला राज, कहा - जय शाह ने...
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिका रावल

Story Highlights:

प्रतिका रावल का वर्ल्ड कप में जमकर गरजा बल्ला

प्रतिका रावल ने मेडल को लेकर जय शाह का लिया नाम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर महिला टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनीं. लेकिन इसके बीच में ही टीम इंडिया की सलामी बैटर प्रतिका रावल घुटने में चोट के चलते बाहर हो गयीं. जिससे रावल की जगह शेफाली वर्मा को शामिल किया गया और सेमीफाइनल व फाइनल फिर प्रतिका नहीं खेल सकी तो टीम से बाहर होने के बावजूद उनको मेडल मिला. इस पर सवाल उठने लगे तो अब रावल ने खुद कहा कि जय शाह सर की वजह से ये सब संभव हुआ.

प्रतिका रावल ने मेडल को लेकर क्या कहा ?

प्रतिका रावल ने अब मेडल मिलने का राज खोलते हुए न्यूज 18 से बातचीत में आईसीसी चेयरमैन जय शाह का नाम लेते हुए कहा,

जय शाह सर ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि वह मेरे मेडल का भी अरेंजमेंट कर देंगे. इसलिए मेरे पास मेरा अपना मेडल है. जब मैंने पहली बार उसे खोला (जो उसे सपोर्ट स्टाफ़ ने दिया था) और उसकी तरफ़ देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं ज़्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वो एहसास सच्चा था.

प्रतिका रावल ने वर्ल्ड कप में कितने रन बनाए ?

प्रतिका रावल की बात करें तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक लेकर जानें में उनका लीग स्टेज में बल्ला जमकर गरजा. प्रतिका ने इस वर्ल्ड कप के सात मैचों में महिला टीम इंडिया के लिए 51.33 की बेहतरीन औसत से 308 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 122 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में स्थान भी पक्का किया था. लेकिन इंजर्ड होने के चलते वो बाहर हुईं तब भी टीम के साथ बनीं रहीं और उन्होंने भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें :-