आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. महिला वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के साथ ही टीम पर करोड़ों की बरसात हो गई. ऐसे में चलिये जानते हैं कि आईसीसी ने महिला टीम इंडिया को कितने करोड़ रुपये दिए और रनर अप रहने वाली टीम को कितनी रकम मिली, जानते हैं प्राइज़ मनी का पूरा हिसाब किताब.
सेमीफाइनल खेलने वाली और बाकी टीमों को कितनी रकम मिली ?
वहीं सेमीफाइनल से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.4 करोड़ रुपये) की रकम मिली. जबकि 5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 5.8 करोड़ की रकम मिली. इसके बाद 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.3 करोड़ और ग्रुप चरण में भाग लेने वाली हर टीम को 2-2 करोड़ की रकम मिली. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर 28 लाख की रकम इनाम के तौरपर रखी गई थी.
बीसीसीआई अलग से देगी करोड़ों
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 125 करोड़ का बोनस देने का वादा किया है, जो पुरुष टीम को टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर मिला था. अब महिला टीम इंडिया को बीसीसीआई 125 करोड़ की रकम देगी.
ये भी पढ़ें :-

