Women's World Cup : सिर्फ तीन टीम ही जीत सकी हैं महिला वर्ल्ड कप का खिताब, जानिये इन टीमों ने कब-कब मारा मैदान ?

Women's World Cup : सिर्फ तीन टीम ही जीत सकी हैं महिला वर्ल्ड कप का खिताब, जानिये इन टीमों ने कब-कब मारा मैदान ?
वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम

Story Highlights:

Women's World Cup : वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 30 सितंबर से आगाज

Women's World Cup : ऑस्ट्रेलिया ने सात बार जीता खिताब

Women's World Cup : भारत में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. इसके लिए महिला टीम इंडिया सहित सभी टीमों की जोरदार तैयारी जारी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली वीमेंस टीम इंडिया पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने अपने घरेलू मैदान में उतरेगी और सभी फैंस का दिल जीतना चाहेगी. लेकिन साल 1973 से शुरू होने वाले महिला वर्ल्ड कप का खिताब अभी तक सिर्फ तीन टीम ही जीती हैं. जबकि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें अभी तक इस टाइटल को हासिल नहीं कर सकी हैं. ऐसे में जानते हैं कि कौन है वो तीन टीमें, जिनका इस टूर्नामेंट में दबदबा जारी है.

सात बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया

पहला वर्ल्ड कप खिताब इंग्लैंड से हारने के बाद फिर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने दमदार वापसी की. ऑस्ट्रेलियाई महिलओं ने फिर दुनिया को साबित करके दिखाया कि उनसे बेस्ट कोई नहीं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1978, 1982 और 1988 में लगातार तीन बार फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगा दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साल 1997 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, फिर 2005 के फाइनल में भारत, 2013 के फाइनल में वेस्ट इंडीज को मात दी. जबकि पिछले 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने कुल सातवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

भारत में अभी तक वर्ल्ड कप नहीं हारी ऑस्ट्रेलिया

महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने पहली बार 1978, उसके बाद 1997 और पिछली बार 2013 में की थी. भारत में होने वाले इन तीनों महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत में होने वाला एक भी वर्ल्ड कप हारी नहीं है.

25 साल पहले न्यूजीलैंड बनी थी चैंपियन

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की ही पड़ोसी न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड की मेंस टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन महिला टीम ने साल 2000 में अपने घर में खेले जाने वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इसके बाद से लेकर अभी तक न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

साहिबजादा फरहान की सुनवाई खत्‍म, सजा से बचने के लिए शादी तक के दिए बहाने