Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन दोनों के बीच जब पहला मैच खेला गया तो नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ा और पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को निकाले जाने की मांग रखी थी. हालांकि आईसीसी ने उनकी एक नहीं सुनी और बाद में मामला शांत हुआ. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फिर भारत के सामने मैच के दौरान जो हरकतें की है, उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी में शिकायत दर्ज की है.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिया माकूल जवाब
बता दें कि भारत के पहलगाम में हुए हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के चलते दिया. जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ महीने पहले ही युद्ध जैसे हालत बन गए थे. लेकिन बाद में सीजफायर के चलते मामला शांत हुआ. इसके बाद भारतीय फैंस तो पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच तक नहीं चाहते थे. लेकिन तमाम बॉयकॉट की कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया अब पाकिस्तान के सामने खेल रही है तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक भी हरकत बर्दाश्त से बाहर है. अब देखना होगा कि आईसीसी इस मामले पर क्या एक्शन लेती है. टीम इंडिया अब 26 सितंबर को सुपर 4 स्टेज का अंतिम मैच श्रीलंका से तो 28 को एशिया कप 2025 का फाइनल खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-