'भारत-पाकिस्तान में अब कोई राइवलरी नहीं', सूर्यकुमार यादव के बयान पर अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अभी फाइनल में हम...

'भारत-पाकिस्तान में अब कोई राइवलरी नहीं', सूर्यकुमार यादव के बयान पर अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अभी फाइनल में हम...
सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या और शाहीन अफरीदी

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

IND vs PAK : पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है टीम इंडिया

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया ने दो बार हराया तो उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया. सूर्यकुमार यादव ने भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी को लेकर कहा था कि अब ऐसा कुछ भी नहीं है. पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से जब यही सवाल किया गया तो अब उन्होंने भी जवाब दिया.

शाहीन अफरीदी ने क्या कहा ?

सूर्यकुमार यादव के इसी बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा,

उनको जो बोलना है बोलने दीजिये और ये उनका नजरिया है. अभी तक तो ना हम फाइनल में गए हैं और ना ही उनकी टीम फाइनल पहुंची है. अगर हम फाइनल तक गए तो देखा जाएगा. बाकी हम यहां पर एशिया कप सिर्फ खेलने नहीं बल्कि जीतने आए हैं और पूरा ध्यान उसी पर है.

एशिया कप का कब होगा फाइनल ?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से अभी तक दो बार हो चुका है. दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज से हराया है. अब टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर फाइनल में कदम रखना चाहेगी. जबकि इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फिर सेमीफाइनल जैसा मुकाबला हुआ. उसमें जो भी जीता, वो टीम भारत से फिर फाइनल में भिड़ेगी. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :-