Asia Cup Final Scenario : भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में कौन सी दो टीमें जाएंगी फाइनल? जानिये सभी समीकरण

Asia Cup Final Scenario : भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में कौन सी दो टीमें जाएंगी फाइनल? जानिये सभी समीकरण
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में तिलक वर्मा ने शाहीन को लगाए छक्के-चौके (Photo: Getty)

Story Highlights:

Asia Cup Final Scenario : पाकिस्तान की राह में खड़ा बांग्लादेश

Asia Cup Final Scenario : टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह आसान

Asia Cup Final Scenario : एशिया कप का सुपर 4 स्टेज काफी रोमांचक हो चला है. टीम इंडिया जहां बिना किसी रोक टोक के फाइनल के दहलीज तक जाती नजर आ रही है. वहीं असली खेल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच फंसा है. जबकि सुपर 4 स्टेज के पहले दो मैचों में दो हार से अब श्रीलंका के लिए फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं एशिया कप के फाइनल में जाने के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के क्या है समीकरण.

पाकिस्तान की राह का कांटा बांग्लादेश

टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने अपने फाइनल में जाने की उम्मीदों को जीवित रखा है. पाकिस्तान की टीम का आखिरी मुकाबला सुपर 4 स्टेज में बांग्लादेश से होना है. जो कि उसके लिए फाइनल से पहले सेमीफाइनल जैसा बन सकता है. इसमें जो टीम जीतेगी वो दो जीत के साथ फाइनल चली जाएगी.

बांग्लादेश के पास बड़ा मौका

बांग्लादेश ने श्रीलंका के कंधे पर पैर रखकर सुपर 4 में जगह बनाई. लेकिन इस स्टेज में आते ही उनकी टीम ने श्रीलंका को हराकर जीत से आगाज किया. अब बांग्लादेश की टीम अगर भारत से मैच हार जाती है फिर पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में जीत उसके लिए फाइनल का दरवाजा खोल देगी.

श्रीलंका का काम लगभग खत्म

दो मैचों में दो हार से श्रीलंका के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो चली है. श्रीलंका को कुछ करना है तो सबसे पहले भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा भारत के बांग्लादेश के सामने हार की दुआ भी करनी होगी. तब भी बेहतर नेट रन रेट हुआ तो श्रीलंका जा सकेगी. इस लिहाज से श्रीलंका के लिए दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया में गरजा बल्ला, छह छक्के उड़ाकर बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, संजू सैमसन और जायसवाल के कारनामे को किया ध्वस्त