Women's World Cup : भारत में 30 सितंबर से वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होना है. इसके लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया की खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहीं हैं. जबकि दूसरी तरफ बाकी टीमें भी भारत आ चुकी हैं और अब फैंस को एक रोमांचक वर्ल्ड को देखने को मिलने वाला है. वर्ल्ड कप में जहां तमाम महिला बैटर बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगी, वहीं जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी यानि दोहरा शतक किस महिला खिलाड़ी ने भारत में किस टीम के खिलाफ और कब जमाया था.
कौन सी टीम ने जीता वर्ल्ड कप 1997?
बेलिंडा क्लार्क की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क के सामने मुंबई के मैदान में खेलते हुए 412 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में डेनमार्क की टीम सिर्फ 49 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट कारेन रोल्टोन ने झटके. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप के मैच में 363 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड को खिताब पर भी कब्ज़ा जमाया था. बेलिंडा के करियर की बार करें तो उन्होंने 15 टेस्ट में 919 रन और 118 वनडे मैचों में 4844 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-