Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य

Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य

New Cricket Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तीन नियम खेल में शामिल किए हैं. इसके तहत मैदानी अंपायर्स की ओर से दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया गया है. तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बल्लेबाज, स्टंप्स के पास खड़े विकेटकीपर और विकेट के सामने बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे फील्डर्स को अब से हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही फ्री हिट पर अगर बल्लेबाज बोल्ड होता है और वह रन ले लेता तो वह रन बल्लेबाज के खाते में जोड़ा जाएगा. अभी तक यह रन बाई के तौर पर स्कोरकार्ड में आते थे. इनमें से दो नियम 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से लागू होंगे. वहीं फ्री हिट पर रन वाला नियम पहले ही लागू हो जाएगा.

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया, फ्री हिट नियम में एक मामूली सा बदलाव हुआ है. फ्री हिट पर अगर गेंद स्टंप्स पर जाकर लगती है और कोई रन लिया जाता है तो वह रन गिना जाएगा. इसका मतलब है कि अगर कोई बल्लेबाज फ्री हिट पर बोल्ड होता है और रन दौड़ लेता है तो वह बल्लेबाज के खाते में जाएगा. यह बदलाव 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शुरू हो रहे चार दिन के टेस्ट मैच से लागू हो जाएगा.

भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच में दिखा था फ्री हिट पर रन

 

हेलमेट को लेकर आईसीसी ने क्या कहा

 

हेलमेट पहनने को लेकर आईसीसी ने कहा कि जोखिमभरी पॉजीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव कमिटी के प्रमुख सौरव गांगुली ने इस बारे में बताया, हमने खिलाड़ी की सुरक्षा पर भी बात की है जो काफी जरूरी है. कमिटी ने तय किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा तय करने के लिए निश्चित पॉजीशन पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए. आमतौर पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने हेलमेट पहनते ही हैं. हालांकि कीपिंग करते हुए कई कीपर हेलमेट नहीं पहनते हैं. इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तै
रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…