ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल (World Test Championship Final) के लिए अपने आखिरी 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और मैट रेनशॉ को रिजर्व में रखा गया है. तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है. चोट के चलते उनके खेलने पर संशय था मगर स्कैन्स में किसी तरह की चिंता की लकीरें सामने नहीं आईं. जॉश इंग्लिस और भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी भी टीम का हिस्सा हैं. माइकल नेसर और शॉन एबट को नेट बॉलर्स के तौर पर टीम के साथ रखा गया है. जरूरत पड़ने पर नेसर को लिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज सीरीज के लिए एक साथ टीम का ऐलान किया था. इसके तहत 17 खिलाड़ी चुने थे. आईसीसी इवेंट्स के लिए आधिकारिक तौर पर 15 ही खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. ऐसे में अब स्क्वॉड को फाइनल रूप दिया गया है. टीम में डेविड वॉर्नर की जगह पर संकट मंडरा रहा था. मगर टीम ने उन पर भरोसा रखा है और वॉर्नर आखिरी-15 खिलाड़ियों का हिस्सा हैं. वे हालिया समय में टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.
इस बीच भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है. स्टैंडबाई प्लेयर्स में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल आए हैं. गायकवाड़ शादी करने जा रहे हैं. इस वजह से वे टीम से बाहर हुए हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी,
स्टैंडबाई- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाई- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें
WTC Final: माइकल हसी का दावा- यह सुपर स्टार चला तो टीम इंडिया जीत सकता है टेस्ट का वर्ल्ड कप
WTC Final : शादी के चक्कर में धोनी का ओपनर टेस्ट टीम इंडिया से बाहर, यशस्वी जायसवाल को मिला बड़ा मौका