आईपीएल (IPL) 2023 सीजन की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में अब सभी खिलाड़ी एकजुट होकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी कर रहे हैं. सात जून से टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बीच एक बेहद रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. जिसका आंकड़ा सामना आया है.
कोहली और पुजारा में अनोखी रेस
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जाएगा. लेकिन इसमें टीम इंडिया के दो खिलाड़ी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामला सामने आया है. पुजारा और कोहली के बीच टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बरसाने की रेस लगी हुई है. साल 2010 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 2033 रन बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 रन दर्ज हैं.
टीम इंडिया को दोहरा फायदा
इस तरह आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पुजारा अभी कोहली से 54 रन आगे चल रहे हैं. इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी खेलते हैं तो वह पुजारा को पछाड़ सकते हैं. जबकि पुजारा भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए पिछले काफी समय से ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट मैच खेल रहे थे. ऐसे में वह भी कोहली से आगे रहने में कोई कोताही नहीं छोड़ेंगे. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों ने अगर रन बनाए तो उससे टीम इंडिया को कोहली बनाम पुजारा की जंग में दोहरा फायदा होगा.
सबसे आगे सचिन तेंदुलकर
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो पुजारा 6वें नंबर पर जबकि कोहली 7वें नंबर पर चल रहे हैं. दोनों के पास टॉप-5 में एंट्री लेने का सुनहरा मौक़ा है. 2049 रनों के साथ माइकल क्लार्क इस लिस्ट में 5वें स्थान पर जबकि 3630 रन के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें :-