जीन डुप्लेसी के शानदार शतक के बूते साउथ अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की. मैच के दूसरे दिन उसने पांच विकेट पर 298 रन का स्कोर खड़ा कर लिया. डुप्लेसी 103 रन बनाकर नाबाद रहे तो रुबिन हर्मन ने 95 रन की शानदार पारी खेली. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप हुई जिसके चलते भारतीय बॉलिंग का दम निकल गया. भारत ए टीम के कप्तान श्रीकर भरत ने आठ गेंदबाज आजमाए लेकिन केवल पांच ही विकेट उन्हें मिल सके. इनमें भी तीन कामयाबी बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को मिली. उन्होंने 83 रन देकर यह विकेट लिए. इस टेस्ट का पहला दिन बारिश ने पूरी तरह से धो दिया था.
डुप्लेसी ने संयम और आक्रामकता के शानदार इस्तेमाल से शतक बनाया. वह 207 गेंद खेल चुके हैं और आठ चौके व एक छक्का लगा चुके हैं. उन्होंने दिन के अंत में तुषार देशपांडे की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. उनका साथ देने वाले हर्मन पांच रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 146 गेंद खेली और 15 चौके लगाए. इन दोनों ने भरत के पहले बॉलिंग के फैसले को गलत साबित कर दिया. पॉचेफ्स्ट्रूम की धीमी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज जूझते दिखे. विद्वत कवरप्पा ने दूसरे ही ओवर में कैमरन डीन शेकलटन को खाता खोलने से पहले ही आउट कर टीम को पहला विकेट दिलाया. लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हावी रहे.
छाप नहीं छोड़ सके भारत के पेस बॉलर
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी में डुप्लेसी और हर्मन के अलावा कॉनोर एस्टरपहुजेन ने 48 रन की तेज पारी खेली जिसमें छह चौके व दो चौके लगाए. दिन का खेल खत्म होने तक इवान जॉन्स (5) और डुप्लेसी नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें
कौन हैं U19 World Cup में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले उदय सहारण? पिछले वर्ल्ड कप में थे बैकअप खिलाड़ी
14 की उम्र में 556 रन की पारी, 17 की उम्र में 70 साल पुराना कमाल, जानें कौन हैं U19 World Cup में जगह बनाने वाले प्रियांशु मोलिया