भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वनडे टीम इंडिया के लिए इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मार्च के माह में जीतने वाले शमी अभी तक वापसी नहीं कर सके तो उनके और सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच वाद विवाद का दौर जारी है. शमी को लेकर अब अश्विन ने अंदर की बात बताते हुए कहा कि ये बात सही है कि कोई क्लीयर कम्युनिकेशन नहीं होता है और क्लीयर चीजें मीडिया से पता चलती हैं.
मैं एक बात तो खुलकर कहना चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट में क्लीयर कम्युनिकेशन की कमी है. इसमें अब खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स दोनों की तरफ से बदलाव होना चाहिए. अगर कोई सीधी बात होती है तो वह मीडिया के जरिए सामने आती है. खिलाड़ी के अंदर इतना आत्मविश्वास नहीं होता कि वह किसी के पास जाकर ये कह सके कि वह क्या चाहता है.
अश्विन ने शमी और अगरकर के विवाद पर आगे कहा,
शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद मीडिया से बातचीत में सब कुछ जाहिर किया. इसमें कुछ गलत नहीं हा लेकिन वो ये सब क्यों बोल रहे हैं? क्योंकि उनको कुछ भी क्लीयर नहीं किया गया है. अगर शमी को इस बात की स्पष्टता होती कि उनको लेकर क्या प्लान है और क्या नहीं तो वो ये सब सामने आकर कभी नहीं बोलते. हमें हकीकत नहीं पता. इसलिए इस पर अटकलें लगाना गलत है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ जब मै निराश होता था तो लगता था कि किससे बात करूं, अगर मैं मीडिया से बात करता हूं तो क्या वह लीक हो जाएगी. इसलिए भरोसा बहुत जरूरी है.
शमी की क्या वापसी होगी ?
शमी की बात करें तो वह मार्च माह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद से बाहर चल रहे हैं. शमी ने इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन खेल और लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ उनको फिटनेस का हवाला देकर टीम इंडिया से बाहर रखा गया है तो शमी ने सबके सामने कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं. जबकि अजीत अगरकर ने कहा कि फिट हैं तो शमी की तरह गेंदबाजी क्यों नहीं कर सके हैं. शमी और अजीत अगरकर के बीच वाद विवाद जारी है और देखते हैं कि उनकी वापसी होती है या नहीं.
शमी का कैसा है करियर ?
शमी भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों मे 229 विकेट ले चुके हैं जबकि 108 वनडे मैचों मे शमी के नाम 206 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 साल के हो चुके शमी अभी तक 27 विकेट ले चुके हैं. शमी अब बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी का आगामी सीजन खेलते नजर आएंगे.