भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें बाईं जांघ में चोट लगी थी, जिसकी वो अब जांच करवाएंगे. 32 साल के पंड्या भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 मुकाबले के दौरान फिटनेस संबंधी समस्या से जूझते नजर आए थे, जिसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाए थे.
रिपोर्ट के आगे कहा गया है कि अगर पंड्या की चोट के लिए सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ती है, तो वह अगले महीने की शुरुआत में ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए कब होगी रवाना?
इस बीच भारतीय टीम बुधवार को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. सभी की नजरें अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दोनों में से किसी ने भी आईपीएल 2025 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि उनका पिछला इंटरनेशनल मैच मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था. इस बीच भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया है.
हार्दिक पंड्या को कब चोट लगी थी?
हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी.