IND vs WI : वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर दिल्ली टेस्ट में क्यों उतरे? सामने आई बड़ी वजह

IND vs WI : वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर दिल्ली टेस्ट में क्यों उतरे? सामने आई बड़ी वजह
वेस्ट इंडीज की टीम

Story Highlights:

IND vs WI, 2ND TEST : भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली में जारी दूसरा टेस्ट

IND vs WI, 2ND TEST : काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी

IND vs WI, 2ND TEST : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपने करियर में पहली बार टॉस जीते. जबकि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी जब मैदान मे आए तो वह काले रंग की पट्टी अपने हाथ में पहने नजर आए. इसके पीछे का कारण वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी बर्नार्ड जूलियन का निधन है. जूलियन की याद में कैरेबियाई खिलाड़ी ने शोक का प्रतीक काली पट्टी बांधी.

बर्नार्ड जूलियन का कैसा रहा करियर ?

बर्नार्ड जूलियन की बात करें तो उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए साल 1973 में टेस्ट डेब्यू और उसके बाद इसी साल वनडे डेब्यू भी किया था. जूलियन का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और साल 1977 तक ही वह क्रिकेट खेल सके. इस दौरान वो वर्ल्ड चैंपियन बने जबकि वेस्ट इंडीज के लिए बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर उन्होंने 24 टेस्ट में 50 विकेट झटके तो 866 रन बनाए. इसके अलावा 12 वनडे में 18 विकेट चटकाए तो बल्ले से सिर्फ 86 रन ही बना सके.

सीरीज बचाने का वेस्ट इंडीज के पास मौका

भारत दौरे पर वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 140 रन से अहमदाबाद के मैदान में बुरी तरह हार मिली. जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं तो अब वेस्ट इंडीज अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया साल 2002 से लेकर अभी तक एक भी टेस्ट वेस्ट इंडीज के सामने नहीं हारी है तो इस दबदबे को कायम रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-