IND vs AUS: हेजलवुड के आगे टीम इंडिया तबाह, 2 बल्लेबाज जा सके दहाई पार, ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराया

IND vs AUS: हेजलवुड के आगे टीम इंडिया तबाह, 2 बल्लेबाज जा सके दहाई पार, ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराया
josh hazlewood

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की धमाकेदार पारी खेली.

जॉश हेजलवुड ने बढ़िया स्पैल डाला और 13 रन देकर तीन विकेट लिए.

भारत को 2008 के बाद पहली बार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से टी20 मेें हार मिली.

जॉश हेजलवुड की कमाल की बॉलिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. मेलबर्न में खेले गए मैच में भारतीय बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 18.4 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. यह तो भला हो अभिषेक शर्मा का जिन्होंने 68 रन की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया. हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन शिकार किए. उन्होंने 15 डॉट बॉल डाली. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श के 46 रनों की पारी के दम पर 13.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हालांकि आखिर में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लड़खड़ाई लेकिन भारत के छोटे स्कोर से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.

भारत-पाक की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, शेड्यूल जारी

मार्श-हेड की तूफानी बैटिंग 

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले दो ओवर में रन जुटाने में दिक्कत हुई. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड (28) और मार्श ने हाथ खोले. दोनों ने कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए पांचवें ओवर में टीम को 50 के पार पहुंचा दिया. खतरनाक अंदाज में खेल रहे हेड तीन चौके व एक छक्के से सजी पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद को उड़ाते हुए बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों लपके गए. मार्श ने पावरप्ले के बाद भारतीय स्पिनर्स के आने पर गियर बदला. उन्होंने आठवें ओवर में कुलदीप यादव को निशाने पर लिया और दो चौके व दो छक्के लगाकर कुल 20 रन बटोरे. लेकिन आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने 46 रन की पारी खेली.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. टिम डेविड (1), मैथ्यू शॉर्ट (0) सस्ते में निपट गए. हालांकि जॉश इंग्लिस (20) और मिचेल ऑवन (14) की छोटी लेकिन उपयोगी पारियों से टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 26 रन, चक्रवर्ती ने 23 और कुलदीप यादव ने 45 रन देकर दो-दो शिकार किए.

IND vs SA: पंत 3 महीने बाद खेलने उतरे और सस्ते में निपटे, 20 गेंद में पारी खत्म