ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली के होते हुए भी जीत नहीं मिली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया के लिए पहए दो मैच से कुलदीप यादव बाहर रहे तो अब हंगामा खड़ा हो गया है. कुलदीप यादव को लेकर अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कई बैटर ने कुलदीप को खेला नहीं तो उनको टीम से बाहर रखना बुद्धिमानी वाला फैसला नहीं था.
मैं पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया की इस बटींग लाइनअप मे तमाम ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुलदीप यादव के खिलाफ इतना नहीं खेले हैं. मैं समझ सकता हूं कि सुंदर और अक्षर को बैटिंग के चलते भी रखा. लेकिन तीन सीमर और दो स्पिनर सही है. मगर इन सबके बावजूद जब ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग में तमाम ऐसे खिलाड़ी जैसे कि कूपर कोनोली, मैथ्यू शॉर्ट ने कुलदीप के सामने बहुत कम खेला तो वो इनके सामने ज्यादा प्रभावशाली होते. यही कारण है कि कुलदीप को बाहर रखना कोई बुद्धिमानी भरा काम नहीं था. हर्षित ने रन बनाए और विकेट लिए लेकिन कुलदीप की जगह कोई नहीं ले सकता.
कुलदीप यादव ने एशिया कप में कितने विकेट लिए ?
कुलदीप यादव ने हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान सबसे अधिक 17 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया चैंपियन बनी. इसके अलावा कुलदीप ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 विकेट चटकाए और एक पांच विकेट हॉल भी लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप का वनडे में कैसा है प्रदर्शन ?
कुलदीप के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन पर नबजर डालें तो अभी तक 23 मैचों मे वह इस टीम के बल्लेबाजों को 31 बार आउट कर चुके हैं. अब कुलदीप यादव को टीम इंडिया दूसरे वनडे में शामिल करना चाहेगी.
41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?
