रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्‍ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने नहीं दी गारंटी

रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्‍ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने नहीं दी गारंटी

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी.

शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम के नए कप्‍तान बन गए हैं.

शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम के नए कप्‍तान बन गए हैं. उन्‍होंने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया है. रोहित ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज बतौर बल्‍लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे. रोहित के साथ-साथ इस दौरे के लिए विराट कोहली की भी करीब सात महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. दोनों पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे.ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्‍या दोनों दिग्‍गज वर्ल्‍ड कप 2027 खेलेंगे या नहीं. 

अगरकर ने रोहित की तारीफ में क्‍या कहा?

अगरकर के इस बयान के बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई है. इस दौरान अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे. उन्‍होंने वनडे कप्‍तान के रूप में शुभमन गिल  का स्‍वागत भी किया है. 

रोहित और कोहली ने टी20 क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था?

रोहित शर्मा ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने के बाद 29 जून को इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था. रोहित के साथ साथ विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

रोहित और कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से कब  संन्‍यास लिया?

इसके बाद इसी साल इंग्‍लैंड दौरे से पहले दोनों ने टेस्‍ट क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लिया था. दोनों ने सिर्फ वनडे के लिए भारत के लिए खुद को उपलब्‍ध रखा था. जिस बाद माना जा रहा था कि वह वर्ल्‍ड कप 2027 तक खेल सकते हैं, मगर अब अगरकर का बयान कुछ और ही इशारा कर रहा है.