'रोहित शर्मा खेलना चाहते हैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप', पूर्व कप्तान ने खुद कही थी बात, हिटमैन के पुराने इंटरव्यू ने फैंस को चौंकाया

'रोहित शर्मा खेलना चाहते हैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप', पूर्व कप्तान ने खुद कही थी बात, हिटमैन के पुराने इंटरव्यू ने फैंस को चौंकाया
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है

इस इंटरव्यू में रोहित को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम को मार्च 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को 4 अक्टूबर को ODI कप्तानी से हटा दिया गया. मुंबई के 38 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज की जगह अब शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. गिल 19 अक्टूबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ODI मैच में कप्तानी करेंगे.

2027 वर्ल्ड कप की तैयारी

2027 ODI वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के 10 मैदानों पर खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट दो साल बाद होगा, और गिल अब इसकी तैयारियों में जुट जाएंगे.

रोहित का पुराना इंटरव्यू वायरल

रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्रकार विमल कुमार के साथ इस इंटरव्यू में रोहित ने 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई थी. रोहित ने कहा, “जी हां, मेरे मन में बिल्कुल है. अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा रहेगा.”

रोहित का शानदार रिकॉर्ड

रोहित ने ODI वर्ल्ड कप में 28 मैच खेले हैं और 1575 रन बनाए हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा 7 शतक और 54 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने 648 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था. 2023 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाए. रोहित एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.