रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम इंडिया की कप्तानी ?अजीत अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम इंडिया की कप्तानी ?अजीत अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह
रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.

Story Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा से छीनी वनडे कप्तानी

Rohit Sharma : शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma : ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जहां वनडे टीम इंडिया में बने हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा को टीम इंडिया की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल 2025 मे चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता लेकिन अब बीसीसीआई ने रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तान चुना तो सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि एक टीम के कप्तान कप्तान नहीं हो सकते हैं.

रोहित शर्मा से बातचीत के बाद ही फैसला किया गया है. प्रैक्टिकल तौरपर एक टीम के तीन-तीन कप्तान होना सही नहीं है. जबकि कहीं न कहीं हम साल 2027 वर्ल्ड कप के बारे में भी सोच रहे हैं. रोहित और विराट ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं, जिसके चलते दोनों ही खेलने को तैयार हैं.

रोहित शर्मा की वनडे मे कप्तानी कैसी रही ?

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 56 वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी की और 42 में जीत दर्ज की. उनकी कप्तानी में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2018 और 2023 में दो एशिया कप खिताब शामिल हैं.

रोहित शर्मा कितने वनडे खेल चुके हैं ?

रोहित शर्मा की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2007 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक रोहित शर्मा भारत के लिए 273 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 11168 रन दर्ज हैं. इतना ही नहीं वनडे मे रोहित के नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं.

रोहित शर्मा वनडे से कब संन्यास ले सकते हैं ?

रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनका पूरा फोकस साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप है. जिसमें रोहित शर्मा जीत के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं.