शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच एडिलेड के मैदान में खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑप्शनल ट्रेनिंग के बाद एडिलेड के एक रेस्टोरेंट में नजर आए. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सहित तमाम खिलाड़ी नजर आए. ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
रेस्टोरेंट के मालिक ने रोहित-कोहली को लेकर क्या कहा ?
ब्रिटिश राज रेस्टोरेंट के मालिक ने टीम इंडिया के डिनर को लेकर चैनल सेवन से बातचीत में कहा कि मैं कई सालों से खिलाड़ियों के लिए खाना तैयार कर रहा हूं. विराट कोहली जब व्यक्तिगत ऑस्ट्रेलिया ट्रिप में आए थे तो तब भी वो हमारे रेस्टोरेंट में आए थे. उन सभी को घर जैसा खाना चाहिए था तो हमने उसी तरह से सब कुछ तैयार किया. हमारे यहां का खाना सचिन तेंदुलकर को भी काफी पसंद है.
सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अभी तक आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं. पहले वनडे मैच में दोनों स्टार कुछ खास नहीं कर सके. रोहित शर्मा आठ रन तो कोहली शून्य पर चलते बने. जिसके चलते कहीं न कहीं टीम इंडिया को पहला मैच गंवाना पड़ा. अब नये वनडे कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया 0-1 से पीछे होने के बाद दूसरे वनडे में सीरीज बचाने मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-