टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो वनडे मैचों मे एक भी रन नहीं बना सके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैच में कोहली शून्य पर आउट होकर चलते बने तो उनको पार्थिव पटेल का साथ मिला. पार्थिव पटेल ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि विराट कोहली कितने महान खिलाड़ी हैं ये आंकड़ें बता रहे हैं लेकिन उनको सिर्फ मैच प्रैक्टिस नहीं मिली, इसके चलते ही ये सब हो रहा है.
अगर कोई बल्लेबाज क्रीज़ पर समय बिताता है, तो आप ये देखने की कोशिश करते हैं कि वह फ़ॉर्म में है या नहीं, और कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है. लेकिन उन्होंने तो ज्यादा समय क्रीज पर बिताया ही नहीं तो ये नहीं कह सकते हैं कि वो फॉर्म में नहीं हैं.
कोहली के साथ क्या है समस्या ?
पार्थिव पटेल ने आगे कोहली के फेल होने का प्रमुख कारण मैच प्रैक्टिस नहीं होना बताया. उन्होंने कहा,
हम सभी एक चीज मैच प्रैक्टिस के बारे में बात कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं है. हमें किसी को ये बताने की जरूरत नहीं कि वो महान हैं क्योंकि आंकड़ें बोलते हैं. जब भी आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या किसी भी लेवल का क्रिकेट खेलने आते हैं तो मैच प्रैक्टिस सबसे अहम चीज बन जाती है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह ऐसी ही बल्लेबाज़ी करें जैसी विराट को कई बार बल्लेबाज़ी करते देखा है.
विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता का सबब
ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. कोहली दोनों मैचों में शून्य पर चलते बने और उनके नाम एक भी रन नहीं है. कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब वो वनडे क्रिकेट की दो लगातार पारियों में एक भी रन नहीं बना सके. अब कोहली को अगर 2027 वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना है तो बल्ले से फॉर्म साबित करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-

