रवींद्र जडेजा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में क्‍यों नहीं चुना गया? अजीत अगरकर ने बताई वजह

रवींद्र जडेजा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में क्‍यों नहीं चुना गया? अजीत अगरकर ने बताई वजह
रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

दो लेफ्ट आर्म स्पिनर को ऑस्‍ट्रेलिया नहीं लेना चाहती टीम इंडिया.

रवींद्र जडेजा को टीम में ना चुनना एक रणनीतिक फैसला.

रवींद्र जडेजा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया. भारत के लिए 204 वनडे मैचों में 231 विकेट लेने वाले जडेजा का नाम स्‍क्‍वॉड में नहीं है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया, मगर मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए जडेजा को टीम में ना चुनना एक रणनीतिक फैसला है. कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के पहले से ही टीम में होने के कारण भारत तीन मैचों की छोटी सीरीज में तीन स्पिनरों को नहीं उतार सकता था और बैलेंस को प्रायोरिटी थी. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि दो लेफ्ट आर्म स्पिनर को ले जाना संभव नहीं था, इसी वजह से जडेजा का नाम स्‍क्‍वॉड में नहीं है. जडेजा की जगह स्‍क्‍वॉड में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल हैं.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 से 25 अक्‍टूबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 

क्‍या रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर खतरा मंडराने लगा है?

जडेजा पिछले साल वर्ल्‍ड कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. वह भारत के लिए सिर्फ टेस्‍ट और वनडे के लिए उपलब्‍ध है, मगर अब वनडे स्‍कवॉड से भी बाहर होने के बाद उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा है. जबकि वह रेड बॉल  क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. 

रवींन्‍द्र जडेजा ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच खेला था?

रवींद्र जडेजा भारत के लिए पिछला वनडे मैच इसी साल मार्च में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था.