जसप्रीत बुमराह के साथ चार साल बाद छक्‍का खाने के बाद मेलबर्न में ये क्‍या हो गया? करियर में पहली बार देखा इतना बुरा दिन

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सैम कोंस्‍टस ने मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन छक्‍का लगा दिया था. करीब चार साल और 4562 गेंद बाद टेस्‍ट क्रिकेट में बुमराह ने छक्‍का खाया था. इससे पहले साल 2021 में सिडनी टेस्‍ट में कैमरन ग्रीन ने उन्‍हें छक्‍का मारा था.

किरण सिंह

किरण सिंह

जसप्रीत बुमराह
1/7

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर  सैम कोंस्‍टस ने मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन छक्‍का लगा दिया था. करीब चार साल और 4562 गेंद बाद टेस्‍ट क्रिकेट में बुमराह ने छक्‍का खाया था. इससे पहले साल 2021 में सिडनी टेस्‍ट में कैमरन ग्रीन ने उन्‍हें छक्‍का मारा था. 

बुमराह
2/7

मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह के खिलाफ करीब चार साल बाद टेस्‍ट में किसी बल्‍लेबाज ने छक्‍का लगाया. दूसरा दिन भी बुमराह के लिए कुछ खास नहीं रहा. शुक्रवार को उनके साथ ऐसा हुआ, जो इससे पहले उन्‍होंने अपने करियर में कभी नहीं देखा था. 

जसप्रीत बुमराह
3/7

मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 28.4 ओवर फेंके, जिसमें उन्‍होंने 99 रन दिए और चार विकेट लिए. ये उनके करियर का सबसे महंगा स्‍पैल भी रहा. 

बुमराह
4/7

31 साल के स्‍टार तेज गेंदबाज बुमराह के करियर में ये पहली बार है,जब उन्‍होंने एक पारी में 90 से अधिक रन दे  दिए हैं. 2018 में टेस्‍ट क्रिकेट में  कदम रखने वाले बुमराह ने इससे पहले खेले अपने 43 टेस्‍ट की किसी भी पारी में 90 रन नहीं दिए थे. 

bumrah
5/7

इससे पहले उनका महंगा स्‍पैल साल 2020 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ था. उस मुकाबले की एक पारी में उन्‍होंने  26 रन पर 88 रन लुटाए थे और उन्‍हें एक सफलता मिली थी. 

बुमराह
6/7

इंग्‍लैंड के खिलाफ साल 2018 में खेले गए टेस्‍ट मैच की एक पारी  में बुमराह ने 29 ओवर में 85 रन दिए थे और पांच विकेट लिए थे. 
 

बुमराह
7/7

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की सीरीज में बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 13.12 की औसत से उनके 25 विकेट हो गए है.