IND vs AUS : विराट कोहली-सैम कोंस्टास विवाद के बाद टीम इंडिया पर मेलबर्न में मंडराई सबसे बड़ी मुसीबत

IND vs AUS : सैम कोंस्टास ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिक्स लगाया, जिससे टेस्ट क्रिकेट में तीन साल बाद ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज उनके सामने बाउंड्री के पार गेंद भेज सका.

SportsTak

SportsTak

सैम कोंस्टास
1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने दिल जीत लिया. 

सैम कोंस्टास
2/7

सैम कोंस्टास ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिक्स लगाया, जिससे टेस्ट क्रिकेट में तीन साल बाद ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज उनके सामने बाउंड्री के पार गेंद भेज सका. इससे पहले ये कारनामा सिडनी टेस्ट में कैमरन ग्रीन ने साल 2021 में किया था. 

सैम कोंस्टास
3/7

जसप्रीत बुमराह के सामने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल बाद एक नहीं बल्कि दो सिक्स लगाने वाले सैम कोंस्टास का विराट कोहली से पंगा हो गया. कोहली का कंधा सैम के लगा और इस घटना का विडियो जैसे ही सामने आया, उसके बाद से कोहली को बैन करने की मांग सोशल मीडिया में उठ गई है. 

सैम कोंस्टास
4/7

सैम कोंस्टास ने मौके को अच्छी तरह से भुनाया और टीम इंडिया के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. जिससे उन्होंने 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 60 रन की बेहतरीन पारी खेली. 

उस्मान ख्वाजा
5/7

सैम कोंस्टास के बाद ऑस्ट्रेलिया के अन्य सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी दमदार पारी खेली और 121 गेंदों में छह चौके से 57 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. 

सैम कोंस्टास
6/7

ऑस्ट्रेलया के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा दसवीं बार हुआ जब भारत के सामने अपने घर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. इसके साथ ही एक बड़ा संयोग सामने आया. 

सैम कोंस्टास
7/7

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछली 9 बार भारत के खिलाफ घर में जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. उसके बाद टीम इंडिया को हर एक बार हार झेलनी पड़ी है. इस खतरनाक संयोग के चलते ही अब टीम इंडिया पर मेलबर्न के मैदान में हार का संकट मंडराने लगा है.