Virat Kohli-Sam Konstas विवाद में सामने आया छिपा हुआ सच, इन तस्वीरों से पता चल गया मामले में किसकी गलती
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच झगड़े की वजह से काफी सुर्खियों में रहा. इन दोनों के कंधे टकराए जिससे मैच का माहौल गर्मा गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच झगड़े की वजह से काफी सुर्खियों में रहा. इन दोनों के कंधे टकराए जिससे मैच का माहौल गर्मा गया. इस घटना के बाद विराट कोहली निशाने पर आ गए. उनके बर्ताव की काफी आलोचना हुई. पर यह मामला शुरू कैसे हुआ यह जान लेते हैं.
सैम कोंस्टस अतरंगी शॉट्स लगा रहे थे. इसके चलते वे विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के निशाने पर आ गए. ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के 10वें ओवर में सिराज ने उन्हें कुछ कहा जिस पर कोंस्टस ने कुछ नहीं कहा. इसी दौरान कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को घूरते हुए नज़र आए.
विराट कोहली और सैम कोंस्टस की भिड़ंत 10वें ओवर के बाद हुई. जब छोर बदला जा रहा था तब कोहली का कंधा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से टकराया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अपनी लाइन से थोड़ा तिरछा चलकर गया. कोंस्टस को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने पलटकर कुछ कहा. इसके बाद कोहली भी चुप नहीं रहे और उन्होंने कुछ कहा.
कोहली और कोंस्टस के बीच कुछ मिनटों तक कहासुनी हुई. उस्मान ख्वाजा आगे आए और उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश की. अंपायर्स भी तब तक आ चुके थे और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. कोंस्टस उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे.उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया.
सैम कोंस्टस ने चैनल 7 से बाद में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.’
उस्मान ख्वाजा ने बताया कि उन्होंने टकराव होने के बाद सैम कोंस्टस को शांत कराया. वह विराट कोहली को अंडर 19 के दिनों से जानते हैं और उनके दोस्त हैं. ऐसे में कोंस्टस से उन्होंने कहा कि तुम शांत रहो. बाकी मामला वह देखते हैं.
विराट कोहली को सैम कोंस्टस से टकराने के चलते आईसीसी से सजी मिली है. उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल 2.2 का दोषी पाया गया. इसके चलते उनकी मैच फीस का 20 फीसदी काटा गया और एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है.
विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एक मैच की बैन की मांग कर रहा था.रिकी पोंटिंग, एलिसा हीली, माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर का बर्ताव काफी खराब था और इस मामले में उनकी ही गलती थी.