मेलबर्न के मैदान पर आएगा विराट कोहली का शतक, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

विराट कोहली का रिकॉर्ड मेलबर्न के मैदान पर तगड़ा है. विराट के नाम एक शतक है. ऐसे में कहा जा रहा है कि विराट कोहली एक और शतक लगा सकते हैं.

SportsTak

SportsTak

Virat Kohli
1/7

विराट कोहली ने MCG में तीन टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों में विराट कोहली का आंकड़ा शानदार है. विराट फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 
 

Virat Kohli
2/7

MCG में अपने तीन मैचों में विराट कोहली ने 316 रन बनाए. विराट कोहली इस दौरान पूरी लय में रहे हैं. अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट में वो कैसा खेल दिखाते हैं.

Virat Kohli
3/7

MCG में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 169 रन है. ऐसे में पर्थ टेस्ट में शतक ठोकने के बाद कहा जा रहा है कि विराट मेलबर्न या सिडनी में रन बना सकते हैं.

Virat Kohli
4/7

MCG में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 52.57 है. लेकिन फिलहाल वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझ रहे हैं.

Virat Kohli
5/7

MCG में अपने टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाए हैं. वर्तमान सीरीज में विराट के नाम सिर्फ एक शतक है.

Virat Kohli
6/7

MCG में विराट कोहली ने एक टेस्ट शतक लगाया. इस सीरीज में विराट शतक ठोक चुके हैं. अगर वो मेलबर्न में एक और शतक लगाते हैं तो ये कमाल हो जाएगा. 

virat kohli
7/7

विराट कोहली के लिए ये बॉर्डर- गावस्कर सीरीज आखिरी हो सकती है. ऐसे में कोहली को हर हाल में कमाल करना होगा और खुद को साबित करना होगा.