क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? कब और कैसे शुरू हुआ यह मुकाबला, इंग्लैंड में क्यों नहीं होते ऐसे मैच और भारत का कैसा है रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाले हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला है.

Shakti Shekhawat

Shakti Shekhawat

बॉक्सिंग डे टेस्ट
1/10

भारत और ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाले हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला है. दोनों टीमें अभी सीरीज में 1-1 से बराबर है. 26 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान, अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे. पर बॉक्सिंग डे टेस्ट होता क्या है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट
2/10

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से शुरू होता है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसे देश अपने घर में टेस्ट खेलते हैं. ये देश अपने घरेलू कैलेंडर में बॉक्सिंग डे टेस्ट को जरूर शामिल करते हैं. लेकिन क्या है बॉक्सिंग डे?

क्रिसमस
3/10

बॉक्सिंग डे एक छुट्टी का दिन होता है जो यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के दक्षिणी देशों में मनाया जाता है. यह क्रिसमस के अगले दिन होता है. इसे बॉक्सिंग डे कहे जाने के अलग-अलग मत हैं. 
 

बॉक्सिंग डे
4/10

कहा जाता है कि जब क्वीन विक्टोरिया का राज था और दुनिया के ज्यादातर देश अंग्रेजों के अधीन थे तब से इसकी शुरुआत हुई. इसके तहत 26 दिसंबर को क्वीन के नौकर-चाकर, कर्मचारी, छोटे कारोबारी और गरीब लोग गिफ्ट पाते थे जो बॉक्सेज में होते थे. ये लोग 26 दिसंबर को गिफ्ट खोलते थे और इस वजह से इसे बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा.
 

बॉक्सिंग डे
5/10

एक दूसरा मत है कि 17वीं सदी से बॉक्सिंग डे शुरू हुआ. जब मालिक लोग अपने कर्मचारियों को बॉक्स के अंदर सिक्कों के रूप में टिप देते थे. इन बॉक्सेज को 26 दिसंबर को खोला जाता और इससे बॉक्सिंग डे शुरू हुआ. आधुनिक समय में लोगबाग अपने जानने वालों को क्रिसमस गिफ्ट देते हैं जो अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खोले जाते हैं.

बॉक्सिंग डे
6/10

बॉक्सिंग डे पर परंपरागत रूप से घुड़ दौड़, रग्बी जैसे खेल खेले जाते थे. आगे चलकर इसमें फुटबॉल, आइस हॉकी, क्रिकेट और बॉक्सिंग भी जुड़ गए. 1860 में इंग्लैंड में पहली बार बॉक्सिंग डे पर शेफील्ड एफसी और हालम एफसी के बीच फुटबॉल मैच हुआ. आगे चलकर जब यह कारवां प्रीमियर लीग तक पहुंच गया तब बॉक्सिंग डे को खेलने की परंपरा जारी रही और अब इस दिन बड़े मुकाबले होते हैं.

बॉक्सिंग डे फुटबॉल
7/10

1950 के दशक तक क्रिसमस और बॉक्सिंग डे को मैच होते थे. लेकिन अब क्रिसमस को कोई मैच नहीं रहता है. ऐसा खिलाड़ियों की परिवारों के साथ क्रिसमस मनाने की गुजारिश के चलते हुआ है. आखिरी बार 1965 में क्रिसमस पर कोई फुटबॉल मैच हुआ था.

बॉक्सिंग डे
8/10

क्रिकेट में बॉक्सिंग डे पर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मुकाबला खेला जाता था. यह मैच मेलबर्न में ही होता था. 1865 से 1970 तक यह सिलसिला जारी रहा. टेस्ट मैच में यह परंपरा हाल ही में शुरू हुई. 1979 में कैरी पेकर ने जब क्रिकेट मैचों के अधिकार हासिल किए तब से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले जाने लगे. इससे पहले तक केवल चार ही टेस्ट बॉक्सिंग डे पर हुए थे.
 

पैट कमिंस
9/10

1995 से मेलबर्न में हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट हो रहा है. हालांकि बॉक्सिंग डे की परंपरा ऑस्ट्रेलिया में अंग्रेजों के शासनकाल में आई. लेकिन इंग्लैंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं होता है. ऐसा वहां के सर्द मौसम के चलते होता है. इस मौसम में इंग्लैंड में बर्फबारी होती है जिससे क्रिकेट नहीं हो पाता है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट
10/10

भारत ने अभी तक 18 बार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं और इनमें से चार जीते व 11 हारे हैं. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 18 में से नौ बॉक्सिंग डे टेस्ट उसने मेलबर्न में खेले हैं जिनमें से दो जीते हैं और पांच हारे व दो ड्रॉ कराए हैं. वैसे भारत ने 14 टेस्ट मेलबर्न में खेले हैं और चार जीते हैं.