IND vs AUS : 'पहले झुकाया फिर मांगी माफ़ी', आकाशदीप ने गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ क्या किया? सामने आया ये मजेदार VIDEO

IND vs AUS : 'पहले झुकाया फिर मांगी माफ़ी', आकाशदीप  ने गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ क्या किया? सामने आया ये मजेदार VIDEO
गाब के मैच के दौरान आकाशदीप और ट्रेविस हेड

Highlights:

Akashdeep, IND vs AUS : गाब में आकशदीप और हेड का पंगा

Akashdeep, IND vs AUS : आकशदीप ने ट्रेविस हेड से मांगी माफ़ी

Akashdeep, IND vs AUS : टीम इंडिया ने बनाए 260 रन

Akashdeep, IND vs AUS : गाब के मैदान में तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 260 रन बनाए.  जिससे ऑस्ट्रेलिया 185 रन से आगे है वो जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगी. इस बीच आकाशदीप जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अनजाने में ट्रेविस हेड के साथ कुछ ऐसा किया. जिसके बाद माफ़ी भी मांगी. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. 

आकशदीप और हेड के बीच क्या हुआ ?


दरअसल, टीम इंडिया ने चौथे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे. इसके बाद अंतिम दिन आकशदीप जब बल्लेबाजी करने आए तो नाथन लॉयन की गेंद उनके पैड के अंदर फंस गई. इस पर शॉर्ट लेग में फील्डिंग करने वाले ट्रेविस हेड जब गेंद लेने एक लिए आगे बढ़ते तो आकाशदीप ने उनको देखा नहीं और गेंद हाथ में देने के बजाए मैदान में फेंक दी. इस पर ट्रेविस हेड को झुककर गेंद उठानी पड़ी तो आकाशदीप ने उनसे माफ़ी मांगी. इसी मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

44 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वले आकशदीप ने बल्ले से जलवा दिखाया. उन्होंने अंत में जसप्रीत बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई. जिससे भारत ने फॉलोऑन बचाई और आकशदीप ने 44 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रन आगे रहो और दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक उसके 44 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 229 रन के पार जा चुकी थी. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में छोड़ देंगे भारत की कप्तानी, गाबा टेस्ट के बीच सुनील गावस्कर ने का डराने वाल बयान, कहा - उसका अंत अब...

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...