IND vs AUS : गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन जैसे ही आखिरी विकेट की साझेदारी से फॉलोऑन बचाया. उसी समय टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर सहित रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. भारत के फॉलोऑन बचाने वाले जश्न पर अब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने नामक छिड़का और बड़ा बयान दिया.
नाथन लॉयन ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर काफी जोश में नजर आए जबकि उनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. भारतीय ड्रेसिंग रूम के इस नजारे पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने कहा,
हम सभी उनके रिएक्शन से काफी सरप्राइज थे. हमने बढ़िया खेला और अभी भी गेम में आगे हैं. ये काफी निराशाजनक है और हम अभी भी 185 रनों से आगे हैं. मुझे अभी भी लगता है कि अगर हम बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं तो हम जीत सकते हैं. हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन जो चीज हमारे कंट्रोल में है. उससे हम पूरा जोर लगा देंगे.
185 रन से पीछे भारत
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (152), स्टीव स्मिथ (101) के शतकों की मदद से पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 78.5 ओवरों में 260 रन बनाए. जबकि 185 रन से आगे रहने वाली ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द मजबूत स्कोर बनाकर भारत को फिर से बैटिंग के लिए बुलाना चाहेगी. वरना गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने वाला है.