Rohit Sharma on Ashwin Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जैसे ही गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अश्विन को लेकर दिल की बात कही.
रोहित शर्मा ने अश्विन पर क्या कहा ?
गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद आर. अश्विन अपने संन्यास का ऐलान करने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए. अश्विन अपने संन्यास का ऐलान करने के बाद चले गए और उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अश्विन के संन्यास पर कहा,
कुछ फैसले व्यक्तिगत होते हैं और उन पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अश्विन को अपने हिसाब से फैसला लेने की अनुमति है और हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनकी विचार प्रक्रिया का समर्थन करते हैं. हमारे लिए, हमारे पास अब फिर से संगठित होने और अपने विचारों को एकत्र करने का समय है.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जब मैं पर्थ आया था तबसे ही उसके दिमाग में ये बात थी. वह समझता है कि टीम संयोजन के बारे में क्या सोच रही है. मैंने उसे गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने के लिए मना लिया था. हम उसके अपनी शर्तों पर खेलने के फैसले का सम्मान करते हैं. जब भी टीम पर संकट आया वह मौजूद रहे. वो भारतीय क्रिकेट के ऐसे सेवक हैं कि उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें: