Ashwin Retirement : अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा - जब मैं पर्थ पहुंचा तो...

Ashwin Retirement : अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा - जब मैं पर्थ पहुंचा तो...
रोहित शर्मा और अश्विन

Highlights:

Ashwin Retirement : अश्विन ने लिया संन्यास

Ashwin Retirement : रोहित शर्मा हुए इमोशनल

Ashwin Retirement : रोहित ने बताए अंदर की बात

Rohit Sharma on Ashwin Retirement : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जैसे ही गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अश्विन को लेकर दिल की बात कही. 

 

रोहित शर्मा ने अश्विन पर क्या कहा ?

गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद आर. अश्विन अपने संन्यास का ऐलान करने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए. अश्विन अपने संन्यास का ऐलान करने के बाद चले गए और उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अश्विन के संन्यास पर कहा, 

कुछ फैसले व्यक्तिगत होते हैं और उन पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अश्विन को अपने हिसाब से फैसला लेने की अनुमति है और हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनकी विचार प्रक्रिया का समर्थन करते हैं. हमारे लिए, हमारे पास अब फिर से संगठित होने और अपने विचारों को एकत्र करने का समय है. 


रोहित शर्मा ने आगे कहा,

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जब मैं पर्थ आया था तबसे ही उसके दिमाग में ये बात थी. वह समझता है कि टीम संयोजन के बारे में क्या सोच रही है. मैंने उसे गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने के लिए मना लिया था. हम उसके अपनी शर्तों पर खेलने के फैसले का सम्मान करते हैं. जब भी टीम पर संकट आया वह मौजूद रहे. वो भारतीय क्रिकेट के ऐसे सेवक हैं कि उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.  

 

 

अश्विन का 14 साल बाद करियर समाप्त 

अश्विन अब मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह फौरन ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अश्विन के करियर की बात करें तो उन्‍होंने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. 14 साल के करियर में 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया.उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है. टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..