Ashwin Reitrement : टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दिन 18 दिसंबर को संन्यास का ऐलान किया और अब वह ऑस्ट्रेलिया से घर वापस आ चुके हैं. अश्विन के रिटायरमेंट पर जहां तमीम दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं अब उनकी पत्नी प्रीति ने भी इमोशनल लाव लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने 13 से 14 साल के सुनहरे करियर की यादों को ताजा करते हुए दिल की बातें लिखी.
पत्नी प्रीति नारायण ने लिखा लंबा-चौड़ा लेटर
अश्विन के रिटायरमेंट के बाद उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ प्रीति ने इमोशनल लव लेटर में लिखा,
मेरे लिए दो दिन बहुत ही ज्यादा धुंधले रहे हैं और मैं यही सोच रही थी कि मैं क्या कह सकती हूं. ये सोच रही थी कि मुझे अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर के लिए क्या लिखना चाहिए. मैं सिर्फ पार्टनर का एंगल लिखूं या फिर किसी फैन गर्ल का लव लेटर ? मेरे ख्याल से मैं जो लिख रही हूं, उसमें सब कुछ है.
प्रीति ने आगे लिखा,
जब मैंने अश्विन की प्रेस कांफ्रेंस देखी तो मेरे जहन में कई बड़े और छोटे पल सामने आए. उनके साथ पिछले 13 से 14 सालों की कई यादें सामने आ गई थी. इसमें शामिल है एक बड़ी जीत, प्लेयाफ़ ऑफ़ द सीरीज, इंटेंस मैच के बाद कमरे में सन्नाटा, पेंसिल से गेम प्लान को लिखना, वीडियो फुटेज बार-बार देखकर अपने प्लान तैयार करना. हर मैच से पहले मीडिएटिव ब्रीथिंग की शान्ति. ये सब कुछ शामिल है. कुछ ऐसे पल भी हैं, जिनमें हम ख़ुशी में रोए थे, चैंपियंस ट्रॉफी जीत, मेलबर्न में जीत, सिडनी में जीत, गाबा में जीत के बाद टी20 में वापसी करने वाली ख़ुशी...वो समय जब हम शांति से बैठे या फिर हमारा दिल टूटा.
प्रीति ने आगे लिखा,
किट बैग को एकसाथ रखना और जानने से लेकर दुनियाभर में आपको फॉलो करना, आपका उत्साह बढ़ाना और आपको देखकर सीखना, ये सब मेरे लिए एक परम आनंद की तरह रहा. आपके जरिए मैं उस खेल को करीब से देख सकी, जिससे मुझे बेहद प्यार है. आपने लगातार अपनी स्किल सेट को बढ़ाया और उसके आगे पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े,प्लेयर ऑफ द मैच, प्रशंसा, रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते. मैं आपको बताना चाहती हूं कि सब अच्छा होने वाला है. आप अपनी शर्तों और जिंदगी जिएं और एक्स्ट्रा कैलोरे के लिए जगह बनाएं. अब परिवार को समय दें, बच्चों को परेशान नहीं करे, पुरुए दिन मीम्स शेयर करें और नया गेंदबाजी वैरियेशन बनाएं.
ये भी पढ़ें :-