बड़ा खुलासा: आर अश्विन के पिता ने ऑस्ट्रेलिया में बेटे का प्रदर्शन देखने के लिए खरीद लिया था फ्लाइट टिकट, BGT के लिए पहुंचने वाले थे इस दिन

बड़ा खुलासा: आर अश्विन के पिता ने ऑस्ट्रेलिया में बेटे का प्रदर्शन देखने के लिए खरीद लिया था फ्लाइट टिकट, BGT के लिए पहुंचने वाले थे इस दिन
गेंद फेंकने के बाद रिएक्ट करते आर अश्विन

Highlights:

अश्विन के पिता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है

अश्विन के पिता ने बेटे का मैच देखने के लिए टिकटें बुक कर ली थीं

बाद में उन्हें टिकट कैंसिल करना पड़ा

आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया. अश्विन का ये फैसला इसलिए भी झटका था क्योंकि उन्होंने बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ये फैसला लिया. अश्विन के पिता को भी उनके बेटे की रिटायरमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. रिटायर होने के बाद जब अश्विन घर आए तब उनके पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे बेटे को अपमानित किया गया इसलिए उसने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 

पिता ने बुक कर लिया था टिकट


बता दें कि इसके बाद काफी बवाल हुआ और आर अश्विन को अपने पिता का बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा. अश्विन ने कहा कि उनके पिता ने मीडिया की ट्रेनिंग नहीं ली है इसलिए उन्हें माफ कर दें. इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ा खुलासा हुआ. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने बेटे का प्रदर्शन देखने के लिए उनके पिता ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फ्लाइट की टिकटें बुक कर लीं थी. इस दौरान वो पहले मेलबर्न और फिर सिडनी जाना चाहते थे. उनके पिता को बिल्कुल भी ये अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा रिटायर हो जाएगा.

ऐसे में जब अश्विन ने अपने पिता को इस फैसले के बारे में बताया तो उनके पिता ने फ्लाइट टिकट कैंसिल कर दी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अश्विन का घुटना उन्हें तंग कर रहा था. ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में सोच लिया था. उनके दिमाग में उस वक्त दो चीजें चल रही थीं. वो आखिरी बार कोई फाइनल सीरीज खेलना चाहते थे. 

सीरीज के बाद लेना चाहते थे रिटायरमेंट

रिपोर्ट में आगे ये बताया गया है कि, इसलिए अश्विन ने पर्थ की फ्लाइट पकड़ी. उनके परिवार और दोस्त इसी इंतजार में थे कि वो सीरीज खत्म करने के बाद ये फैसला लेंगे. अश्विन के पिता ने फ्लाइट की टिकट बुक की लेकिन बाद में जब बेटे ने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो ये साफ हो गया कि अब वो आगे नहीं खेलने वाले हैं. 

अश्विन ने अपने टेस्‍ट करियर का अंत 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट के साथ किया. इस तरह वो ओवरऑल लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले के 619 विकेट के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं. वो एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट 37 बार ले चुके हैं. वहीं अश्विन ने 10 या उससे ज्यादा विकेट 8 बार लिए हैं.  

ये भी पढ़ें: 

'रोहित शर्मा अलग पर्सनैलिटी है, उसे कुछ याद ही नहीं रहता,' पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने कहा- प्लेन के भीतर बाबर आजम ने हिटमैन को...

रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट खेलकर कमा लिए करीब 7 करोड़ रुपये, जानिए मैच न खेलने के लिए कितने पैसे मिले

'अश्विन को हटाने की काफी कोशिश की गई', भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वाशिंगटन सुंदर को...