IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत को दी चेतावनी, कहा - बाउंसर्स से अटैक करके...

IND vs AUS : गाबा टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत को दी चेतावनी, कहा - बाउंसर्स से अटैक करके...
Pat Cummins, Mitchell Starc and Travis Head (Getty Images)

Highlights:

IND vs AUS : ब्रिसबेन में होगा तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : पैट कमिंस ने भारत को चेताया

IND vs AUS : बाउंसर्स से हमला करेगा ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है. गाबा में 14 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी. कमिंस का मानना है कि वह गाबा के मैदान में भारत के सामने शॉर्ट पिच गेंदों से अटैक करने वाले हैं. जिसके दमपर उनकी टीम ने एडिलेड में बाजी मारी थी. 


पैट कमिंस ने क्या कहा ?

गाबा टेस्ट मैच के लिए बाउंसर्स के प्लान को लेकर पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

एडिलेड में बाउंसर्स वाला प्लान कामयाब रहा और ये प्लान बी के रूप में हमेशा जेहन में रहता है. अगर इससे वाकई उनको दिक्कत हो रही है तो हम इसे प्लान-ए भी कह सकते हैं. एडिलेड में ये प्लान असरदार रहा और मुझे यकीन है कि तीसरे टेस्ट मैच में भी काम आएगा. 

कमिंस ने आगे कहा, 

हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और इसके लिए भी हेमशा तैयार रहते हैं. हर एक खिलाड़ी आने वाली चुनौती का सामना करने  के लिए तैयार है. फिर चाहे कंडीशन कैसी भी हो. 

स्टीव स्मिथ जल्द खेलेंगे बड़ी पारी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अभी तक रंग में नजर नहें आए हैं. स्मिथ को फॉर्म को लेकर कमिंस ने कहा, 

वह नेट्स में बेहतरीन टच में नजर अ रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में लौटेंगे. वह काफी अनुभवी हैं और बेहतरीन पारी अब ज्यादा दूर नहीं है. 

1-1 से बराबरी पर सीरीज 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक टीम इंडिया ने पहले पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. जबकि एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और  अब दोनों में से कोई एक टीम सीरीज में बढ़त हासिल करके आगे बढ़ना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू, साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच फिर मचा हड़कंप

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा