भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से ठीक पहले बदलाव देखने को मिला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उनका पर्थ टेस्ट में खेलना तय है. शुभमन गिल को मैच सिम्युलेशन के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से पडिक्कल को मौका मिला है. उन्होंने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से डेब्यू किया था. पहले ही टेस्ट में उन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर अर्धशतक लगाया था.
पडिक्कल इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. उन्होंने दो अनाधिकारिक टेस्ट में से एक में 88 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन पर तवज्जो दी गई है. पडिक्कल ने अभी तक 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें 42.49 की औसत से 2677 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम छह शतक और 17 अर्धशतक हैं.
पडिक्कल ने भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने पर क्या कहा
पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बारे में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो काफी अच्छा लग रहा है. प्रैक्टिस के दौरान इंटेंसिटी काफी जबरदस्त थी. आपको वह चुनौती महसूस होती है, आपको लगता है कि सब बड़ी सीरीज में खेलने केलिए तैयार हैं. भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करना हमेशा अच्छा लगता है क्योंकि वह किसी मैच की तरह ही होता है. उम्मीद है कि हम उसे मैच के दौरान भी दर्शा पाएंगे. मैं जब यहां आ रहा था तब दिमाग में चल रहा था कि मैं यहां रुक सकता हूं. मुझे मौका मिल रहा है और उम्मीद कर रहा हूं कि मैं इसे यादगार बनाऊंगा.'
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.