जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. यह बतौर कप्तान उनका दूसरा ही टेस्ट होगा. इससे पहले 2022 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने एक टेस्ट में कप्तानी की थी. रोहित शर्मा अभी पेटरनिटी लीव के चलते भारतीय टीम से दूर हैं और इसी वजह से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे भी कप्तानी करने के संकेत दिए. बुमराह ने कहा कि रोहित अभी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन भविष्य में नहीं पता कि क्या होगा.
बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तानी के सवाल पर कहा कि वह वर्तमान में रहना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने भविष्य में नेतृत्व को लेकर इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से मैं रोहित से नहीं कहूंगा कि मैं कर लेता हूं. वह हमारा कप्तान है और गजब का काम कर रहा है और अभी यह एक मैच की बात है. आपको नहीं पता कि कल क्या होगा. अगले मैच में चीजें बदलेंगी और क्रिकेट इसी तरह से काम करता है. अभी मैं वर्तमान में हूं. मुझे एक जिम्मेदारी दी गई है. मैंने एक बार यह काम किया है और पूरी तरह से मजा आया. मैं सोच रहा हूं कि मैं अपनी सर्वोच्च क्षमता में किस तरह से योगदान दे सकता हूं. भविष्य को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता.'
बुमराह ने गेंदबाज कप्तानों का लिया पक्ष
बुमराह ने कहा कि वे कप्तानी को किसी पद के बजाए एक जिम्मेदारी के तौर पर देखता हूं. उन्हें ऐसा करना अच्छा लगता है. उनका मानना है कि तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं और अच्छे कप्तान बनते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का उदाहरण दिया.
बुमराह बोले- किसी की नकल नहीं करनी
इस भारतीय सुपरस्टार बॉलर ने साथ ही कहा कि वे कप्तानी करने के दौरान किसी की नकल नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ‘आपको किसी की नकल करने की बजाय अपना तरीका ढूंढ़ना होगा. विराट (कोहली) और रोहित काफी कामयाब रहे हैं और उन्होंने नतीजे दिए हैं. मेरा तरीका यही है कि मैं किसी सेट पैटर्न के हिसाब से नहीं चलता. मेरी गेंदबाजी में भी आपको दिखेगा कि मेरी अपनी शैली है. मैंने हमेशा ऐसे ही क्रिकेट खेला है.’
- IND vs AUS: पर्थ से टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! बारिश ने कम की ऑस्ट्रेलिया की ताकत, जानिए कैसे भारतीय खिलाड़ियों की होगी मौज
- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करेंगे टीम इंडिया के ये 5 जांबाज खिलाड़ी! अब कंगारुओं की खैर नहीं