Exclusive, IND vs AUS : ट्रेविस हेड के सामने एक ही बड़ी गलती करती जा रही है टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर कहा - वर्ल्ड कप 2023 की हार से...

Exclusive, IND vs AUS : ट्रेविस हेड के सामने एक ही बड़ी गलती करती जा रही है टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर कहा - वर्ल्ड कप 2023 की हार से...
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड

Highlights:

IND vs AUS : ट्रेविस हेड ने ठोका शतक

IND vs AUS : एडिलेड में बैकफुट पर टीम इंडिया

IND vs AUS : सुनील गावस्कर ने हेड को आउट करने का बताया प्लान

Exclusive, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 140 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बनाए और भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इस तरह भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खड़े होने वाले ट्रेविस हेड को लेकर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी सहित गेंदबाजी प्लान पर सवाल खड़े कर दिए. 


ट्रेविस हेड ने ठोका शतक 


दरअसल, ट्रेविस हेड टीम इंडिया के सामने एक दीवार की तरह खड़े होकर शतक जमाते हैं. हेड ने पीछे साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में शतक जड़कर भारत को हारने पर मजबूर किया. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शतक जड़कर टीम इंडिया को घर में वर्ल्ड कप नहीं जीतने नहीं दिया. अब एडिलेड में फिर से उन्होंने भारत के सामने सेंचुरी ठोककर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है. 

सुनील गावस्कर ने हेड को आउट करने का बताया प्लान 


इस तरह ट्रेविस हेड के सामने फीकी पड़ती टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा, 

जब आप ट्रेविस हेड के सामने खेलते हैं तो सभी जानते हैं कि वह बाउंसर बॉल को ठीक से नहीं खेल पाते हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उनको बाउंसर बॉल से काफी तकलीफ दी थी. लेकिन इसके बावजूद हमने देखा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में, इसके बाद पर्थ टेस्ट मैच और एडिलेड में हेड के सामने बाउंसर का इस्तेमाल काफी कम देखने को मिला. 


गावस्कर ने आगे कहा, 

हेड को रोकना हो तो उनके खिलाफ शुरुआत में अधिक से अधिक बाउंसर से अटैक करना चाहिए. लेकन फुल लेंथ गेंद पर वह ड्राइव करते चले गए. जबकि हाफ पिच गेंद पर वो कट शॉट, पुल शॉट खेलते चले गए. इसलिए उनकी ताकत पर ही भारत गेंदबाजी करता गया और उन्होंने शतक जमाया. मेरे कहने का मतलब ये नहीं है कि वो बाउंसर से आउट हो जाएंगे. लेकिन बाउंसर के बाद बल्लेबाज क्रीज के आगे नहीं जाता क्योंकि उसे लगता है कि एक और बाउंसर आ सकता है. ऐसे में आप उनको अन्य तरीकों से आउट कर सकते हैं. 


भारत के 128 पर गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 128 रन बना लिए थे. उसके लिए ऋषभ पंत (28 रन नाबाद) और नितीश रेड्डी (15 रन नाबाद) क्रीज पर बने हुए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 29 रन से आगे है. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास, कहा- ट्रेविस हेड की कमजोरी सबको पता थी, टीम मीटिंग में...

शिखर धवन की टीम का यह कैसा खेल, नेपाल में 0 पर गंवाए आखिरी 5 विकेट फिर भी जीत लिया मैच, देखिए Video