चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद को आईसीसी ने अब लगभग खत्म कर दिया. अब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. दरअसल पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, मगर भारत ने सरहद पार जाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद से ही टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराने की चर्चा चल रही थी. पाकिस्तान ने पहले तो इसका विरोध किया था, मगर आईसीसी के विकल्प देने के बाद उसने इसे स्वीकार कर लिया. अब भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे.
कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में पाकिस्तान को एक वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी. सभी लोग कहेंगे- वाह जी वाह! ये कमाल है, पाकिस्तान में एक नहीं दो-दो ICC इवेंट्स, लेकिन ऐसे इवेंट्स का क्या मतलब है. ये इसलिए किया जा रहा है जिससे 2026 में पाकिस्तान टीम भारत जाए. बदले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान आ जाएगी. ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा. इससे पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें इसकी जगह एशिया कप की मांग करनी चाहिए, जो अगले साल होना है. PCB को वुमेंस वर्ल्ड कप या अंडर19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करके कुछ नहीं मिलेगा.
आईसीसी की मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तय हुआ है कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान लीग मैच भारत में नहीं होगा. पाकिस्तान टीम कोलंबो में खेलेगी.
ये भी पढ़ें:-
- Steve Smith Century : 536 दिन बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में गरजा बल्ला,गाबा में शतक ठोक रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर
- IND vs AUS: 'टूटा है गाबा का घमंड' कहने वाला दिग्गज अब कहां है? क्यों इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं कर रहा कमेंट्री
- CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होगा टूर्नामेंट