जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में गेंद से तबाही मचाकर भारत को पर्थ टेस्ट में जीत दिलाई. पहले टेस्ट में बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. अब एडिलेड में दोनों टीमें आमने सामने होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा.ऑस्ट्रेलिया की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी पर हैं. एडिलेड टेस्ट से पहले पर्थ में भारत के सामने घुटने टेकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि वो उनकी टीम एडिलेड में बुमराह तो क्या भारत के बाकी गेंदबाजों को भी देख लेंगे.
पर्थ टेस्ट से कैरी को बुमराह ने पहली पारी में 21 रन पर आउट किया था. जबकि दूसरी पारी में हर्षित राणा ने उन्हें 36 रन पर बोल्ड किया था. कैरी ने मंगलवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा-
बुमराह निश्चित तौर पर शानदार गेंदबाज हैं और वो पिछले कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमारे बल्लेबाज भी वर्ल्ड क्लास हैं और हमेशा रास्ता निकालने के तरीके ढूंढते हैं. हमने उनकी गेंदबाजी का आंकलन किया है. उम्मीद है कि हम उनके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे. हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रेविस हेड ने जवाबी हमला किया था.
कैरी ने आगे कहा-
हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. हम केवल बुमराह ही नहीं, उनके अन्य गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका ढूंढ लेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी.
उन्होंने कहा-
अगर आप बल्लेबाजों से पूछें, तो हम सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और बतौर क्रिकेटर आप शतक बनाने के लिए वहां जाते हैं और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि आप कई बार निराश होते हैं.
कैरी ने कहा-
लेकिन हमारी टीम एकजुट है. हम सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहेंगे.
ये भी पढ़ें: