IND vs AUS: 80 गेंद बाद गाबा टेस्‍ट पर टूटी आफत, मैदान छोड़ भागे रोहित-कोहली,ड्रेसिंग रूम से तमाशा देखते रहे खिलाड़ी,पहले दिन एक घंटे का भी नहीं हो पाया खेल

IND vs AUS:  80 गेंद बाद गाबा टेस्‍ट पर टूटी आफत, मैदान छोड़ भागे रोहित-कोहली,ड्रेसिंग रूम से तमाशा देखते रहे खिलाड़ी,पहले दिन एक घंटे का भी नहीं हो पाया खेल
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

गाबा टेस्‍ट के पहले दिन 13.2 ओवर का हुआ खेला

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी.

भारत ने प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ब्रिस्‍बेन में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से गाबा में पूरे जोश के साथ उतरी, मगर ठीक 80 गेंद बाद पहले दिन मैच पर आफत टूटी, जिसके बाद रोहित शर्मा- विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया को मैदान छोड़ भागना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैक्‍स्‍वीनी और उस्‍मान ख्‍वाजा को भी ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. देखते ही देखते पूरा मैदान खाली हो गया और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से मैदान को देखते नजर आए. 

दरअसल पहले दिन का खेल तय समय पर शुरू हुआ. टॉस भी निर्धारित समय पर हुआ. टीम इंडिया के अटैक की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की. उन्‍होंने मेडन ओवर फेंका. बुमराह के बाद मोहम्‍मद सिराज ने भी अगला ओवर मेडन किया. टीम की शुरुआत काफी अच्‍छी हुई. लगातार दो मेडन ओवर के साथ भारत ने गाबा टेस्‍ट का आगाज किया. 5 ओवर का खेल हुआ ही था कि इसके बार बारिश का खेल शुरू हो गया. 5.3 ओवर के बाद बारिश की वजह से पहली बार मैच रुका और  इसके बाद 13.2 ओवर के बाद बारिश ने दिन के खेल में ऐसा खलल डाला कि इसके बाद खेल शुरू नहीं हो पाया. मैदान को कवर किया गया, मगर इसके बाद का खेल बारिश के कारण फिर शुरू नहीं हो गया. काफी इंतजार के बाद  13.2 ओवर पर ही पहले दिन स्‍टंप का फैसला लिया गया. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. पहले दिन के नुकसान की भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा और 98 ओवर फेंके जाएंगे.

गाबा टेस्‍ट पर आफत

गाबा टेस्‍ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में बारिश ने दो बार परेशान किया. बारिश के कारण पहले सेशन के कुछ ओवर और बाकी के दोनों सेशन धुल गए. हालांकि टी ब्रेक में बारिश थमती नजर आ रही थी. भारतीय सपोर्ट स्‍टाफ भी बाउंड्री पर नजर आया था, मगर खेल फिर शुरू नहीं हो पाया. पहले दिन के खेल की बात करें तो ख्‍वाजा 19 रन और मैक्‍स्‍वीनी 4 रन पर नॉटआउट हैं. बुमराह ने पहले दिन छह ओवर फेंके, जिसमें  उन्‍होंने तीन ओवर मेडन फेंके. उन्‍होंने 8 रन दिए. वहीं सिराज में 4 में से दो मेडन ओवर फेंकें. हर्षित राणा की जगह गाबा टेस्‍ट में उतरे हर्षित राणा ने अपने 3.2 ओवर में से दो ओवर  में ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर को एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया. 

इससे पहले गाबा के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में  दो बदलाव किए. आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा और राणा की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया है. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने एक बदलाव किया. स्‍कॉट बोलैंड की जगह जॉश हेजलवुड की वापसी हुई.

टीम इंडिया की Playing XI :-  यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेज़लवुड.

ये भी पढ़ें :-

IND vs AUS : एडिलेड के मैदान में बिजली गुम होने के पीछे विलेन थे नाथन लॉयन, खुद मानी गलती और कहा - मैं अंधेरे में गया तो...

सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियाई फैंस, गाबा में 'बू'करके चिढ़ाया तो तमतमाए सुनील गावस्कर, कहा - दोगले लोग भौंकते...

'थोड़ा ऊपर रख', विराट कोहली ने सिराज को गाबा टेस्ट मैच में दी सलाह तो हरभजन सिंह हुए दीवाने, कहा - पैर जोड़ के...