IND vs AUS: एडिलेड में बीच मैच बत्‍ती गुल, अंधेरे में डूबा स्‍टेडियम, दो मिनट में दो बार लाइट ने दिया धोखा तो हर्षित राणा का चढ़ गया पारा, Video

IND vs AUS: एडिलेड में बीच मैच बत्‍ती गुल, अंधेरे में डूबा स्‍टेडियम, दो मिनट में दो बार लाइट ने दिया धोखा तो हर्षित राणा का चढ़ गया पारा, Video
दो मिनट में दो बार गई लाइट

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्‍ट मैच

एडिलेड में दो मिनट में दो बार गई लाइट

हर्षित राणा के ओवर में लाइट ने दिया धोखा

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. डे नाइट इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया की पारी में दो बार बत्‍ती गुल हो गई, जिस वजह से खेेल को रोकना पड़ा. लाइट जाने से पूरा स्‍टेडियम अंधेरे में डूब गया. पिंक बॉल टेस्‍ट मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी, जहां मिचेल स्‍टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी ने पूरी भारतीय पारी को 180 रन पर समेट दिया. जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी. 

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में अजीब नजारा देखने को मिला. इस ओवर में अटैक पर हर्षित राणा थे और स्‍ट्राइक पर नाथन मैक्‍स्‍वीने थे. राणा के ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही. वो मैक्‍स्‍वीने को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान कर रहे थे. अपने ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए वो तैयार थे, तभी अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गई हैं. हालांकि कुछ सैकंड में लाइट वापस भी आ गई. इसके बाद राणा ने दो गेंद और फेंकी और एक बार फिर लाइट चली गई.

 

राणा का चढ़ा पारा

दो मिनट में दो बार लाइट जाने से राणा गुस्‍से हो गए. स्‍टेडियम में अंधेरा होने के बाद दर्शकों ने अपने फोन का टॉर्च ऑन किया. लाइट आने के बाद राणा ने  अपना ओवर पूरा किया. उनका ये ओवर मेडन रहा. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया को उस्‍मान ख्‍वाजा के रूप में 11 ओवर में पहला झटका दिया.  


एडिलेड टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजी की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्‍यादा 42 रन बनाए. उनके अलावा केएल राहुल ने 37 रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. मैच  की पहली गेंद पर यशस्‍वी जायसवाल जीरो पर आउट हो गए. विराट कोहली भी सात रन और कप्‍तान रोहित शर्मा महज तीन रन ही बना पाए. ऋषभ पंत ने 21 रन और आर अश्विन ने 22 रन की पारी खेली. 

ये भी पढ़ें