IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन मैदान की बत्ती क्यों हो गई थी गुल? भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चाल आई सामने

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन मैदान की बत्ती क्यों हो गई थी गुल? भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चाल आई सामने
एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान लाइट्स जाने के बाद मैदान का नजारा

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में 180 पर सिमटी टीम इंडिया

IND vs AUS : एडिलेड मैदान को दो बार गई लाइट्स

IND vs AUS : लाइट्स जाने की वजह आई सामने

IND vs AUS : एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे नाईट टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन मैदान की लाइट्स को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी. उसी दौरान एडिलेड के मैदान की लाइट्स एक नहीं बल्कि दो बार बुझ गई थी. जिससे मैदान में अंधेरा छा गया था और मैच को दो बार थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा. जिसके पीछे की असली वजह अब सामने आई है. 

पहले दिन दो बार गई लाइट्स 

दरअसल, टीम इंडिया जब पहले दिन के अंत के नजदीक गेंदबाजी कर रही थी. तभी एडिलेड ओवल के मैदान की लाइट्स पूरी तरह से चलाई गई. जिससे करीब 35 से 36 हजार लोग जो स्टैंड्स में बैठे थे वो सभी हैरान रह गए. अब एडिलेड के मैदान में फ्लड लाइट्स अचानक कैसे बुझ गई. इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है. 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कब दिन के अंत के नजदीक बैटिंग कर रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट मैदान के पीछे के नेट्स की लाइट्स ऑन करवाना चाह रहा था. जिससे अग्गर विकेट गिरता है तो वह नाइटवाचमैन को पूरी तरह से मैदान में भेजने के लिए तैयार कर सके. इस तरह नेट्स की लाइट्स ऑन करने के चक्कर में ही कुछ गलती हुई और उससे एडिलेड मैदान की लाइट्स दो बार गई. 
 

180 पर सिमटी थी टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 180 रन पर ही सिमट गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे. जबकि दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 103 रन पर तीन विकेट चटका दिए थे. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटकर मैच में वापसी करना चाहेगी. 
 

ये भी पढ़ें: 

Exclsive: क्या भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- ये बल्लेबाज सबसे अलग, बस दूसरे दिन...

BGT: यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने किस तरह फंसाया अपनी जाल में, पर्थ टेस्ट में ट्रोल होने के बाद गेंदबाज ने किया अब बड़ा खुलासा