IND vs AUS : विराट कोहली को 'घमंडी' कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का यू-टर्न, अब माफ़ी मांगते हुए कहा - उनके स्वैग को मैंने...

IND vs AUS : विराट कोहली को 'घमंडी' कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का यू-टर्न, अब माफ़ी मांगते हुए कहा - उनके स्वैग को मैंने...
विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : विराट कोहली का सैम के साथ हुआ पंगा

IND vs AUS : विराट कोहली को मिली सजा

IND vs AUS : विराट कोहली से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मांगी माफ़ी

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस के साथ पंगा हो गया. विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टस से टकराया और इसके लिए आईसीसी ने कोहली को सजा के रूप में मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिया. जिसके चलते विराट कोहली को तमाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी भला बुरा कहा था. अब कोहली को इसी दौरान घमंडी कहने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केरी ओ कीफ ने यू-टर्न लेते हुए माफ़ी भी मांगी. 


केरी ओ कीफ ने क्या कहा था ?


दरअसल, विराट कोहली और सैम के विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी केरी ओ कीफ ने कहा था कि विराट कोहली ने अपना पूरा करियर अहंकार (घमंडी) के तौरपर बनाया और अचानक उन्होंने एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को पहचान लिया, ऐसा लगा कि वो खुद इससे नाराज हैं. 

केरी ने अब मांगी माफ़ी 


विराट कोहली को अहंकारी कहने वाले बयान से अब केरी ओ कीफ पलट गए हैं. उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा, 

मैं विराट कोहली के व्यवहार को अहंकारपूर्ण कहने के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूं और मुझे ये नहीं कहना चाहिए था. उसके पास स्वैग है और उसे ऐसे ही क्रिकेट खेलना चाहिए. मेरे हिसाब से जब वह दूसरे खिलाड़ियों को ऐसा करते देखता है तो उससे थोड़ा नाराज हो गया था. कोहली एक जुनूनी क्रिकेटर हैं और उनकी आकाम्राकता ही उनको तगड़ा क्रिकेटर बनाती है. 


विराट कोहली को मिली सजा

 
वहीं विराट कोहली की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद से अभी तक वह फिफ्टी भी नहीं जड़ सके हैं. वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टस से भिड़ने के चलते उनको सजा मिली.  जबकि इसके बाद मेलबर्न के मैदान में जब वह आउट होकर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस से ड्रेसिंग रूम जाने वाली टनल के पास उनकी कहासुनी भी हो गई थी. यही कारण है कि कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final, IND vs AUS : टीम इंडिया अगर मेलबर्न में हारी या फिर ड्रॉ हुआ मैच तो कैसे बनाएगी WTC फाइनल में जगह ? सामने आए ये 4 बड़े समीकरण

आर अश्विन के बाद अब यह भारतीय क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट से ले सकता है संन्यास, अजीत अगरकर से हो गई बात, सिडनी के बाद तय होगी किस्मत