IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. इस दौरान टीम इंडिया के लिए अंत में वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी वाशिंगटन सुंदर ने नाथन लॉयन की गेंद पर ऑफ साइड में तेज शॉट खेला, इस पर गेंद सीधा जाकर ट्रेविस हेड के पैर में लगी और वह दर्द से कराहते नजर आए. जिस घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेविस हेड के लगी चोट
दरअसल, टीम इंडिया को तीसरे दिन सबसे पहले ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर पंत रैम्प शॉट खेलना चाहते थे. तभी गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और आसान सा कैच दे बैठे. जिससे पंत 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने क्रीज पर पैर जमाए. सुंदर जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी लॉयन की गेंद पर उन्होंने शानदार शॉट ऑफ साइड में लगाया. लेकिन गेंद मैदान से छूते हुए ट्रेविस हेड के पैर में जाकर लगी और वह दर्द के मारे मैदान में लेट गए. इसके बाद जब खड़े हुए तो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. हेड को लगने वाली गेंद देखकर ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की चिंता जरुरु बढ़ गई होगी.
नितीश रेड्डी ने ठोकी फिफ्टी
हालांकि गेंद लगने के बावजूद ट्रेविस हेड मैदान से बाहर नहीं गए और फिर से फील्डिंग करने लगे. जिससे ऑस्ट्रेलिया को उनके इंजर्ड होने के रूप में बड़ा झटका लगते रह गया. वहीं 221 रन पर सात विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया के लिए नितीश रेड्डी और सुंदर ने मिलकर खबर लिखे जाने तक स्कोर को 284 रन पहुंचा दिया था. जिसमें रेड्डी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद मैदान में बने हुए थे. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में 190 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-