R Ashwin Perth Debut: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होगी. टीम इंडिया इसी मैदान से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. पर्थ का मैदान नया है और इसपर पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला गया था. टीम इंडिया को इस दौरान 146 रन से हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम इस मैदान पर दूसरा टेस्ट खेलेगी. वहीं पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर टेस्ट खेलेंगे. इसमें एक नाम आर अश्विन का भी है.
पहली बार पर्थ के मैदान पर खेलेंगे अश्विन
आर अश्विन अपना पर्थ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. अश्विन इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट खेलेंगे. साल 2011 के बाद से अब तक जितनी बार भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है अश्विन उस टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसे 13 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कदम रखने वाला लेजेंड्री स्पिनर पूरी तरह तैयार है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन इकलौते स्पिनर बन सकते हैं. वहीं नितीश कुमार रेड्डी डेब्यू कर सकते हैं.
अश्विन की बात करें तो उन्होंने साल 2011 सीरीज में कुल 3 टेस्ट खेले थे. साल 2014/15 में कुल 3 टेस्ट खेले थे. जबकि साल 2018/19 सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला था. इसके अलावा साल 2020/21 सीरीज में भी 3 टेस्ट खेल चुके हैं. चौथे टेस्ट से पहले वो चोटिल हो गए थे और गाबा टेस्ट मिस कर दिया था. बता दें कि अश्विन के साथ सुंदर और रवींद्र जडेजा भी स्पिन अटैक का हिस्सा हैं.
बुमराह हैं कप्तान
बता दें कि 2 साल बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. बुमराह दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा पिता बने हैं. ऐसे में वो दूसरे टेस्ट से ही टीम इंडिया का हिस्सा बन पाएंगे. बुमराह ने साल 2022 में इकलौते टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी. दाहिने हाथ के पेसर ने टी20 में भी कप्तानी की है. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं जबकि देवदत्त पडिक्कल नंबर 3 पर खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: