IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो छक्के और फिर विराट कोहली के साथ होने वाले पंगे के चलते काफी नाम बना लिया. सैम ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जैसे ही सिक्स लगाया, वह टेस्ट क्रिकेट में उनके सामने साल 2021 में कैमरन ग्रीन के बाद छक्का लगाने वाले पहले बैटर बने. इस तरह सैम के सिक्स लगाने पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?
अब जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सलामी बैटर सैम कोंस्टस को लेकर कहा,
मैंने इसका भरपूर अनुभव किया है और पिछले 12 सालों से टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं. वो एक दिलचस्प बल्लेबाज है और मुझे उसके सामने हमेशा लगा कि मैं गेम में बना हुआ हूं और कभी भी उससे दूर नहीं था. शायद मैने पहले दो ओवर में उसे 6 से 7 बार आउट किया लेकिन कभी-कभी आपका दिन नहीं होता है. मुझे अलग-अलग चैलंज पसंद है और इसके लिए मैं खुद को हमेशा तैयार रखता हूं.
25 विकेट ले चुके हैं बुमराह
टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बुमराह वर्तमान में जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं और उन्होंने मेलबर्न के मैदान में पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे. जिससे उनके नाम 25 विकेट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-