IND vs AUS : मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल के बाद फिर हुई तीखी बातचीत, एडिलेड में हार से पहले का Video आया सामने

IND vs AUS : मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल के बाद फिर हुई तीखी बातचीत, एडिलेड में हार से पहले का Video आया सामने
एडिलेड में मैच के दौरान बात करते ट्रेविस हेड और सिराज

Highlights:

IND vs AUS : सिराज-हेड में जमकर हुआ बवाल

IND vs AUS : सिराज-हेड के बीच फिर हुई तीखी बातचीत

IND vs AUS : एडिलेड में 10 विकेट से हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया के सामने हार झेलनी पड़ी. इस मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बड़ा पंगा हुआ. सिराज ने जब हेड को क्लीन बोल्ड किया तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनको कुछ कहता नजर आया. इस पर सिराज ने भी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा किया. इसी घटना ने सोशल मीडिया में जमकर तूल पकड़ रखा है. जिसके बाद सिराज और हेड फिर से बातचीत करते नजर आए. 

सिराज ने हेड को किया क्लीन बोल्ड 


एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन जब सिराज ने शतक जड़कर खेलने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया तो काफी जोश ने जश्न मनाया. क्लीन बोल्ड होने के बाद हेड को शायद  उनका जश्न रास नहीं आया और वह कुछ अपशब्द कहते नजर आए. हालांकि हेड ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने सिराज को अशब्द नहीं बल्कि वेल बॉल बोला था. 

सिराज ने कहा - झूठ बोल रहे हैं हेड 


ट्रेविस हेड के प्रेस कांफ्रेंस वाले बयान पर जब सिराज से तीसरे दिन की सुबह हरभजन सिंह ने पूछा तो सिराज ने साफ़ इनकार कर दिया कि उन्होंने वेल बॉल बोला था. सिराज ने कहा कि उन्होंने क्या किया इसे सब टीवी पर देख सकते हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. 


सिराज और हेड में फिर हुई बातचीत 


हेड और सिराज के बीच गहमागहमी यहीं नहीं थमी. भारत के लिए दूसरी पारी में सिराज जब बल्लेबाजी करने पहुंचे तो ट्रेविस हेड एक बार फिर उनसे बातचीत करते नजर आए. जिससे दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.वहीं सिराज-हेड की बातचीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड के मैदान में 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया ब्रिसबेन के मैदान में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेलती नजर आएगी. 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : एडिलेड में हार से भारत ने गंवाई बादशाहत, टीम इंडिया को WTC फाइनल में जानें के लिए अब क्या करना होगा? जानें नए समीकरण

IND vs AUS : रोहित शर्मा का एडिलेड में 10 विकेट से हार के बाद छलका दर्द, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा -हम जीत के लायक नहीं और...