IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के सामने चट्टान की तरह खड़े हुए और उन्होंने शानदार शतक जमाया. हेड के शतक से ऑस्ट्रेलियाई टीमे दूसरे दिन जहां मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टॉवल गिरी तो स्टीव स्मिथ चौंक गए. इस घटना का वीडियो सामने आया तो बाद में सवाल उठने लगा कि अगर इस गेंद पर स्मिथ आउट हो जाते तो क्या होता. जिसका जवाब चेतेश्वर पुजारा ने दिया.
सिराज की कैसे गिरी टॉवल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी के दौरान सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे. तभी एक ओवर में सिराज जब रनअप लेकर तेजी से गेंद फेंकने चले तो उनकी टॉवल हवा में उछालकर गिर गई. लेकिन सिराज को इसका अंदाजा नहीं था और सामने बैटिंग करने वाले स्टीव स्मिथ काफी चौक गए और उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए गेंद को बल्ले से कनेक्ट करके डिफेंस किया. इस पर स्मिथ ने आपत्ति जताई तो अंपायर ने भी सिराज से बातचीत की. जबकि स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने फिर एक नियम बताया.
पुजारा ने क्या कहा ?
सिराज की इस बॉल को लेकर फैंस पूछने लगे कि अगर स्मिथ आउट हो जाते तो क्या उनको आउट दिया जाता. चेतेश्वर पुजारा ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अगर वो आउट होते तो उनको आउट नहीं दिया जाता. क्योंकि टॉवल गिरने से स्मिथ का ध्यान गेंद खेलने से पहले ही भंग हो गया था. इसलिए गेंद को डेड बॉल करार दिया जाता और वह आउट नहीं बल्कि नॉटआउट ही रहते.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो एडिलेड के बाद गाबा के मैदान में भी भारतीय तेज गेंदबाज ट्रेविस हेड को नहीं रोक सके और उन्होंने चायकाल तक 118 गेंदों में 13 चौके से 108 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोका. हेड के साथ स्टीव स्मिथ भी 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में भारत के सामने विशाल स्कोर की तरफ बढना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 234 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-