IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्‍ट पर खतरा? मौसम को लेकर आई डराने वाली खबर, डिनर ब्रेक के दौरान एक्‍शन में आए ग्राउंड्समैन

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्‍ट पर खतरा? मौसम को लेकर आई डराने वाली खबर, डिनर ब्रेक के दौरान एक्‍शन में आए ग्राउंड्समैन
विराट कोहली के कैच का जश्‍न मनाते स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

पहले सेशन में भारत ने चार विकेट पर 82 रन बनाए

ब्रेक के दौरान बारिश ने बढ़ाई चिंता

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले सेशन में भारत ने 82 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए. यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल डिनर ब्रेक से पहले आउट हुए. ब्रेक के दौरान पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर डराने वाली अपडेट आई. 


ब्रेक के दौरान ग्राउंड्समैन के बीच मौसम को देखते हुए खलबली मच गई. उस वक्‍त ग्राउंड के साउथ में थोड़ी बारिश होने लगी थी. जिसे देखते हुए ग्राउंड स्‍टाफ कवर लेकर आए, जो पिच के पास थी. कवर को देखते हुए पिंक बॉल टेस्‍ट पर खतरे को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. हालांकि बारिश इतनी तेज नहीं थी कि खेल को खराब कर सके और दूसरा सेशन समय पर शुरू हुआ. 

 दूसरे टेस्‍ट में कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम?  

एडिलेड के मौसम की बात करें तो पहले दिन बूंदाबांदी की आशंका है. पहले दिन 40 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि तापमान 30°C के आसपास रहेगा. आसमान में 98 फीसदी बादल छाए रहेंगे, जिससे परिस्थितियां तेज गेंदबाज़ों के अनुकूल हो सकती हैं. दूसरे दिन बारिश की 14 फीसदी की आशंका है, जबकि तीसरे दिन बारिश की कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि पांचवें दिन 74 फीसदी बारिश की आशंका है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि मुकाबला 5वें दिन तक ना चले. 

पहले सेशन की बात करें  तो भारतीय ओपनर यशस्‍वी जायसवाल गोल्‍डन डक हुए. जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल ने 37 रन बनाए. विराट कोहली ने सात रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए. पहले सेशन में मिचेल स्‍टार्क में तीन विकेट लिए. टीम इंडिया एडिलेड में तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल , ध्रुव जुरेल की जगह कप्तान रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को मौका दिया गया है. 

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अश्विन, सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह. 

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,  मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और  नाथन लायन.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: विराट कोहली पर क्यों चिल्‍लाने लगे शुभमन गिल, स्‍टार बल्‍लेबाज के आउट होने से पहले दोनों के बीच क्‍या हुआ?

India vs Australia : पैट कमिंस ने टॉस के बाद दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हमें इस मैदान पर...

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...