टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में ऐतिहासिक जीत के काफी करीब है. इससे पहले टीम को पर्थ में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला. पर्थ टेस्ट के चौथे दिन रोहित टीम इंडिया से जुड़े. वो ड्रेसिंग रूम में नजर आए. दरअसल बीते दिनों रोहित दूसरी बार पिता बने. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते वो टीम के साथ रवाना नहीं हुए थे. वो परिवार के साथ ही थे. वो बीते दिन पर्थ पहुंचे और चौथे दिन पर्थ में टीम से जुड़े. पर्थ पहुंचने के तुरंत बाद रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की भी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने पर्थ में पिंक बॉल से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पर्थ में अपने नेट्स सेशन में उन्होंने 49 मिनट पिंक बॉल से प्रैक्टिस की. दरअसल एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा.
पर्थ टेस्ट के चौथे दिन रोहित कोच गौतम गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आए. रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ में टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने पर्थ में कमाल भी किया. रोहित 30 नवंबर को पीएम इलेवन के खिलाफ भारत की तरफ से प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे.
बुमराह की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन
बुमराह की अगुआई में भारतीय टीम ने पर्थ में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लंच ब्रेक तक 104 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए. इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. भारत की पहली पारी 150 रन पर ही सिमट गई थी, मगर इसके बाद बुमराह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ढेर कर दिया.
बुमराह ने 30 रन पर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक और केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर मुकाबले में वापसी की. भारत ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.
ये भी पढ़ें: